प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दम
सिमरिया धाम में दिनकर पुस्तकालय द्वारा आयोजित शहीद दिनेश स्मृति पखवाड़ा खेल कूद प्रतियोगिता का अंतिम दिन था। उपमुखिया स्वीटी कुमारी ने 400 मीटर और 1600 मीटर दौड़ का उद्घाटन किया। 400 मीटर में 80 और...
सिमरिया धाम, एक संवाददाता। दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के तत्वावधान में आयोजित शहीद दिनेश स्मृति पखवाड़ा खेल कूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को दिनकर स्टेडियम, भोलास्थान घाट, सिमरिया में 400 मीटर और 1600 मीटर दौड़ का उद्घाटन सिमरिया एक पंचायत की उपमुखिया स्वीटी कुमारी ने किया। जिसमें 400 मीटर की स्पर्धा में कल 80 और 1600 मीटर की स्पर्धा में 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लक्ष्मणदेव कुमार,गुलशन कुमार, प्रियव्रत, अंकित कुमार, सोनू कुमार, दुर्गेश कुमार, राहुल कुमार आदि ने सहयोग किया। मौके पर विश्वंभर सिंह, राजेंद्र राय नेताजी, कृष्ण मुरारी, विजय कुमार चौधरी, रामनाथ सिंह, प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार सिंह, संजीव फिरोज आदि उपस्थित थे। समारोह का समापन गुरुवार को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।