सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन उद्घाटन के लिए सजधज कर तैयार
पेज चार... कार्यालय सह आवासीय भवन एवं निरीक्षण कमरा के भवन उद्घाटन के लिए सजधज कर तैयार हो गया है। 1841
बेगूसराय, निज संवाददात। सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन एवं निरीक्षण कमरा के भवन उद्घाटन के लिए सजधज कर तैयार हो गया है। 1841 लाख रुपए की लागत से भवन का निर्माण किया गया है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इसको लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय समेत उद्घाटन योग्य सभी भवनों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। फूल मालाओ से भवनों को सुसज्जित कर दिया गया है। रंग रोगन एवं लाइटिंग की उत्तम व्यवस्था की गई है। सदर प्रखंड के दक्षिणी भाग एवं पश्चिमी को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। गड्ढा एवं जल जमाव वाले क्षेत्र को मिट्टी से भरकर समतल कर दिया गया है। सदर प्रखंड परिसर मैं अवस्थित बीआरसी भवन, कृषि भवन, आरटीपीएस, अभिलेखागार, पीएचसी, मनरेगा भावनों का भी रंग रोगन किया गया। प्रखंड परिसर में सीएम प्रगति यात्रा को लेकर उत्सवी माहौल बना रहा। दिनभर अधिकारियों एवं कर्मियों का जमावड़ा लगा रहा। रीता देवी, रूबी कुमारी, शीतल कुमार, मनोज कुमार आदि ने बताया कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यहां आना होता है तो यहां की व्यवस्था देखने लायक हो जाती है। सीएम के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की जा गयी है। सुरक्षा में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाने का निर्देश दिया गया है। पहन्हास चौक से हरदिया तक बेगूसराय -रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 के दोनों तरफ बांस बल्ला लगाया गया है। पन्हास चौक, सदर प्रखंड कार्यालय के निकट एवं हरदिया के तरफ तोरणद्वारा बनाया गया है। सदर प्रखंड नवनिर्मित कार्यालय भवन के तीनों ओर सैकड़ों शिलापट्ट लगाए गए हैं। सदर बीडीओ रवि शंकर कुमार ने बताया कि 484 शिलापट लगाए गए हैं। जिले के विभिन्न योजनाओं से संबंधित उक्त शिलापट है। मुख्यमंत्री के द्वारा एक साथ रिमोट से उद्घाटन किया जाएगा। बेगूसराय जाना है तो रूट डायवर्ट करना होगा आज चेरियाबरियारपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर 18 जनवरी को मंझौल होकर बेगूसराय जाने पर नौ घंटे तक रोक लगा दी गई है। मंझौल और बखरी अनुमंडल दोनों क्षेत्रों के वाहनों के लिए बेगूसराय जाने वाले रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक इसका पालन करना होगा। रोसड़ा से बेगूसराय जाने वाले वाहनों को रामपुरघाट होकर जाना पड़ेगा। यह चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में पड़ता है। इसके अलावा गढ़पुरा और बखरी के वाहनों को बेगूसराय जाने के लिए डंडारी और बलिया होते हुए जाना होगा। इसके लिए भी समय तालिका वही पालन करना होगा। मंझौल एसडीएम प्रमोद कुमार ने पत्र जारी कर वाहन स्वामी को सूचित कर दिया है। साथ ही चेरिया बरियारपुर, खोदावंदपुर, छौड़ाही, बखरी, गढ़पुरा के बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को इसे लागू करने का आदेश दिया गया है। इसके प्रचार प्रसार के लिए आदेश दिया है। ताकि वाहनों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े। अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल उद्घाटन के लिए सज धज कर तैयार मंझौल, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 18 जनवरी को कावर क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण एवं नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल के उद्घाटन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है। अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार है। शताब्दी मैदान मंझौल स्थित हेलीपैड स्थल से अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल मॉकड्रिल के द्वारा मुख्यमंत्री के काफिले का आगमन पूर्व रिहर्सल पूरा किया गया। पटना से पहुंची सुरक्षा दस्ता की टीम ने स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा किया। दिन रात युद्धस्तर पर तैयारी कर संपूर्ण अनुमंडलीय अस्पताल को आधुनिकतम संसाधनों से सुसज्जित किया गया है। डीएम ने गुरुवार की मध्य रात्रि में अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल के उद्घाटन स्थल का निरीक्षण किया। सीएस बेगूसराय समेत संपूर्ण स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल परिसर में दिन रात कैंप कर रही हैं। मंझौल के एसडीओ प्रमोद कुमार एसडीपीओ नवीन कुमार के अतिरिक्त बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ तथा एसडीपीओ बखरी कुंदन कुमार समेत संपूर्ण जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगातार तैयारी का जायजा ले रही है। इसी क्रम में मंझौल अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। राजनीतिक दल के नेताओं के द्वारा स्टेट हाईवे पर जगह-जगह मुख्यमंत्री के स्वागत में तोरण द्वारा बनाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग समेत संपूर्ण जिला भर के अधिकारी की टीम अस्पताल में कैंप कर रही है। अस्पताल को फूल मालाओं से दुल्हन की तरह सजाया गया है। अधिकारियों के द्वारा संपूर्ण अस्पताल के सभी वार्डो का लगातार सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री के काफिले का एक दिन पूर्व किया रिहर्सल चेरियाबरियारपुर। मुख्यमंत्री के काफिले का एक दिन पूर्व किया रिहर्सल। मंझौल शताब्दी मैदान से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल तक वाहनों के आने जाने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस अधिकारियों व अतिरिक्त वालों के मंझौल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंझौल अनुमंडल से लेकर शताब्दी मैदान तक छावनी जैसी स्थिति लगती है। जगह जगह अधिकारी व पुलिस के वाहन लगे हुए हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगहबानी है। मंझौल व आस पास के इलाके में दिनभर सायरन गूंज रहा है। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री के आने के दिन 18 जनवरी यानी शनिवार को सुबह आठ बजे के बाद शाम पांच बजे तक मंझौल में प्रवेश पर रोक की घोषणा हो गई है। कमिश्नर ने लिया तैयारी का जायजा मटिहानी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 जनवरी को प्रगति यात्रा पर मटिहानी प्रखंड के मनिअप्पा गांव पहुंचेंगे। जहां करोड़ों की लागत से बने योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री पंचायत सरकार भवन, जल मीनार, यात्री पड़ाव, पोखर, चिल्ड्रेन पार्क आदि का उद्घाटन करेंगे। वही जीविका सहित अन्य विभागों के द्वारा बने स्टालों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चप्पे- चप्पे पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं शुक्रवार को मुंगेर कमिश्नर संजय कुमार सिंह, बेगूसराय के डीआईजी आशीष भारती, डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष कुमार, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर आदि अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल, हेलीपेड व स्टॉल का निरीक्षण किया। मनिअप्पा गांव में बनाया गया हैलीपैड प्रगति यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया गया है। इस संबंध में डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के मनिअप्पा गांव के हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल और ड्रॉप गेट के लिए अलग-अलग दर्जनों जगहों पर मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी व पुलिस बलो को तैनात किया है। निर्धारित समय अवधि पर सभी दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को पहुंचने का आदेश भी दिया गया है। वही मनिअप्पा के विभिन्न जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है। इन ड्रॉप गेट से आम लोगों का आवागमन नहीं होगा। अधिकारी ने किया स्टॉल का निरीक्षण मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेक रदर्जनों अधिकारियों ने स्टॉल का निरीक्षण किया। जीविका, उद्योग विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, कल्याण विभाग आदि की ओर से स्टॉल लगाया गया है। मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। सादे लिवास में दिखे सुरक्षाकर्मी सीएम के मनिअप्पा आगमन की तैयारी प्रशासनिक स्तर से पूरी कर ली गई है। हैलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल के आसपास पुलिस छावनी मे तब्दील है। कार्यक्रम स्थल के आसपास घर के छत पर सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं सादे लिबास में भी पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर रहकर संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।