डंडारी से प्रयागराज महाकुंभ के बस रवाना
बलिया के कल्याणपुर गांव से महाकुंभ यात्रा के लिए एक बस का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने किया। इस महाकुंभ में 144 साल बाद लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे। 65 श्रद्धालु सोमवार को बस के...
बलिया, एक संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ के लिए बलिया अनुमंडल क्षेत्र के डंडारी प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर गांव से एक बस का फीता काटकर जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने सोमवार को रवाना किया। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। महाकुंभ यात्रा के लिए महिला भक्तों की संख्या अधिक थी। बस को रवाना करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा कि 144 साल बाद महाकुंभ प्रयागराज में लग रहा है। जिसमें देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालु भक्तगण शामिल होंगे। कुंभ 45 दिवसीय होगा जिसमें लगभग 40 करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना है। इस दौरान श्रद्धालु जजजय राम महतों ने बताया कि कल्याणपुर से 65 श्रद्धालु बस के माध्यम से सोमवार को प्रयागराज के लिए रवाना हुए। भक्तगण प्रयागराज अयोध्या और मथुरा भी जाएंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं में एक अलग उमंग उत्साह देखने को मिला। सभी प्रभु के भक्ति में लीन नजर आए। इस दौरान जय श्री राम,हर हर महादेव के नाम के नारे भी श्रद्धालुओं के द्वारा लगाया गया। इस दौरान श्रद्धालु राममहतो, मनोज महतो, गोपाल पोद्दार, मुरलीधर मिश्रा, नीलम देवी, सरिता देवी रामबहादुर महतो, हरेराम महतों आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।