Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायInauguration of Bihar State Under-17 School Cricket Tournament 2024-25 by Sports Minister in Begusarai

केंद्र और बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों के साथ: खेल मंत्री

राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर 17) खेल प्रतियोगिता हुई शुरू ... रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में खगड़िया की टीम ने पटना को हराया फोटो नंबर: छह, गांधी स्टेडियम में राज्य स्तरी

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 23 Nov 2024 07:53 PM
share Share

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। गांधी स्टेडियम बेगूसराय में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग तथा जिला प्रशासन की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024 - 25 का उद्घाटन खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने किया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बेगूसराय में गांधी स्टेडियम और रिफाइनरी स्टेडियम में हो रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों के साथ है। आज खेल क्लब के साथ-साथ हर पंचायत में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं। मेडल लाओ और नौकरी पाओ के द्वारा केंद्र सरकार और राज्य सरकार खेल को बढ़ावा दे रही है। बिहार में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहे हैं। बिहार के बच्चे क्रिकेट में काफी आगे बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि पहली बार बेगूसराय को खेल में राज्य स्तर के 6 विधाओं की मेजबानी मिली है। 23 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर तक क्रिकेट का महाकुंभ चलेगा। पूरे प्रदेश की 38 जिलों की टीमें शिरकत कर रही है। उद्घाटन मैच के रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में खगड़िया की टीम ने पटना को हराया। पटना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 120 रन का स्कोर खड़ा किया। पटना की ओर से संस्कार भारती ने सर्वाधिक 44 रनों का योगदान दिया। खगड़िया की ओर से दीपक कुमार ने 3 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिये। वहीं खगरिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 120 रन ही बनाये। मैच में बराबर स्कोर होने के कारण सुपर ओवर हुआ। सुपर ओवर में खगड़िया की टीम ने पटना को 1 रन से हराया। अमन को आलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं दूसरे मैच में समस्तीपुर ने पूर्णिया को, तीसरे मैच में जमुई ने भागलपुर को व चौथे मैच में मुजफ्फरपुर ने दरभंगा को हराया। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम ,रितेश, मणिकांत आदि उपस्थित रहे। उद्घोषक और मंच संचालन की भूमिका शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने निभायी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें