Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsImportant tips given to take proper care of school

विद्यालय की सही तरीके से देखभाल को लेकर दिये गये जरूरी टिप्स

बीहट। निज संवाददाता संचालन में समिति की सहभागिता को लेकर जरूरी टिप्स दिये गये। संकुल समन्वयक अमरेश कुमार झा ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 25 Feb 2021 06:31 PM
share Share
Follow Us on

बीहट। निज संवाददाता

कन्या मध्य विद्यालय बीहट संकुलाधीन विद्यालयों के शिक्षा समिति के सदस्यों तथा एचएम के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में गुरुवार को विद्यालय की देखरेख तथा विद्यालय संचालन में समिति की सहभागिता को लेकर जरूरी टिप्स दिये गये।

संकुल समन्वयक अमरेश कुमार झा ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा सर्वशिक्षा अभियान के निर्देश में संकुलाधीन विद्यालयों के एचएम व शिक्षा समिति के सदस्यों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है। पहले चरण में प्राथमिक विद्यालय नंबर दो, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सुदीस्थान, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जलेलपुर तथा कन्या मध्य विद्यालय बीहट के शिक्षा समिति के सदस्यों तथा एचएम को जरूरी टिप्स संकुल समन्वयक अमरेश कुमार झा तथा संकुल संचालक एचएम मनोहर कुमार चौधरी के द्वारा दिया गया। संकुल के शेष तीन विद्यालयों के शिक्षा समिति के सदस्यों को एक एवं दो मार्च को प्रशिक्षण दिया जायेगा। मौके पर एचएम बलराम प्रसाद राय, रंजना कुमारी, मधु कुमारी, राकेश कुमार, आलोक कुमार, शिक्षा समिति के अध्यक्ष राधा देवी, अरविंद महतो समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें