Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsIllegal Sale of Ethanol-Blended Petrol and Diesel Uncovered in Begusarai

पंपों पर चोरी छिपे बेरोकटोक होती है इथेनॉलयुक्त पेट्रोल व डीजल की बिक्री

बरौनी थाना क्षेत्र में पुलिस छापेमारी के बाद हुआ खुलासा, 3010 इथेनॉलयुक्त पेट्रोल व डीजल बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 15 Nov 2024 08:13 PM
share Share
Follow Us on

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जिले में इथिनॉल मिलाकर पेट्रोल पंपों पर चोरी छिपे बेरोकटोक पेट्रोल व डीजल की बिक्री हो रही है। बरौनी थाने की पुलिस के द्वारा छापेमारी के बाद इस अवैध गोरखधंधे का खुलासा हुआ है। हालांकि जिले के अधिकतर पेट्रोल पंपों पर ऐसा नहीं होता है। लेकिन पुलिस छापेमारी में 3010 लीटर इथेनॉलयुक्त पेट्रोल डीजल की बरामदगी होने के बाद सभी पंप अब पुलिस के रडार पर आ गये हैं। बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर बरौनी थाना के पिपरा गांव निवासी व आर्या पेट्रोल पंप के स्वामी स्व. उमेश शर्मा के पुत्र कौशल किशोर राय, मैनेजर नवनीत कुमार, यूएस ऑटो मोबाइल (महिन्द्रा सर्विस सेंटर) के स्वामी पिपरा देवस निसासी स्व. चंद्र किशोर राय के पुत्र शिवेन्द्र कुमार व अन्य अज्ञात को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। एफआईआर में बरौनी थानाध्यक्ष ने कहा है कि 13 नवंबर को सुबह में बिहार मद्य निषेध इकाई पटना के टीम के द्वारा सूचना दी गयी कि एनएच-28 के बगल में आर्या पेट्रोल पंप के पीछे अवस्थित यूएस ऑटो मोबाइल (महिन्द्रा सर्विस सेंटर) परिसर में काफी मात्रा में इथेनॉल स्प्रीट की खेप रखी गयी है। शीघ्र छापेमारी करने पर बरामदगी हो सकती है। उसके बाद आर्या पेट्रोल पंप के पीछे अवस्थित यूएस ऑटो मोबाइल (महिन्द्रा सर्विस सेंटर) की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी। उसके बाद तलाशी के दौरान इथेनॉलयुक्त पेट्रोल डीजल वाले 11 ड्राम में भरा हुआ 2200 लीटर इथेनॉल युक्त पेट्रोल व डीजल, 30 लीटर के प्लास्टिक के 16 गैलन में भरा हुआ 480 लीटर इथेनॉलयुक्त पेट्रोल व डीजल, 30 लीटर वाले 11 गैलन में भरा हुआ 330 लीटर इथेनॉल युक्त पेट्रोल व डीजल बरामद हुआ। कुल मिलाकर इथेनॉलयुक्त पेट्रोल डीजल 3010 लीटर बरामद हुआ। पेट्रोल व डीजल में इथेनॉल की मिलावट करने के लिए तेल कंपनी ही प्राधिकृत एफआईआर के अनुसार स्थानीय चौकीदार राजेश पासवान के द्वारा पुलिस को बताया गया कि आर्या पेट्रोल पंप के स्वामी कौशल किशोर राय व उनका भतीजा नवनीत कुमार मैनेजर है। यूएस ऑटो मोबाइल (महिन्द्रा सर्विस सेंटर) का स्वामी शिवेन्द्र कुमार है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी में कहा है कि शिवेन्द्र कुमार व कौशल किशोर राय व अन्य अज्ञात के द्वारा संयुक्त रूप से आर्या पेट्रोल पंप से विक्रय किये जा रहे पेट्रोल व डीजल में अवैध इथेनॉल की मिलावट एवं कालाबाजारी की जा रही है। पेट्रोल व डीजल में इथेनॉल की मिलावट करने के लिए तेल कंपनी ही प्राधिकृत है। पेट्रोल डीजल में इथेनॉल की मिलावट एवं कालाबाजारी करना धारा सात आवश्यक वस्तु अधिनियम व 23 पेट्रोलियम एक्ट के तहत एक संज्ञेय अपराध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें