डीपीओ के आंगनबाड़ी केंद्रों के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप
डीपीओ आईसीडीएस सुगंधा शर्मा ने सोमवार को प्रखंड के आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीएचआर वितरण के दिन कई खामियां पाई गईं। डीपीओ ने संबंधित संचालिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा और आगे की...
छौड़ाही। डीपीओ आईसीडीएस सुगंधा शर्मा ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीएचआर वितरण के दिन डीपीओ के ताबड़तोड़ निरीक्षण से आंगनवाड़ी सेविकाओं में हड़कंप मच गया। डीपीओ ने बताया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण करने के पश्चात 6 आंगनवाड़ी केन्द्रों की जांच की गई है। औचक निरीक्षण में लगभग सभी केन्द्रों पर खामियां पाई गई है। इसके आलोक में संबंधित केंद्रों की संचालिका से स्पष्टीकरण कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी। इधर, क्षेत्र में डीपीओ के निरीक्षण की खबर पाकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में सेविकाओं के पति का एक गुट मंडराता दिखा। उधर, निरीक्षण के पश्चात डीपीओ सीमावर्ती प्रखंड होते हुए बेगूसराय की ओर कूच कर गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।