Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsHuman Skeleton Found in Kumbhi Village Police Investigate

कुंभी गांव में मानव कंकाल मिलने से सनसनी

पुलिस ने कंकाल को जांच के लिए भेजा दरभंगा मेडिकल कॉलेज मवार शाम एक मानव कंकाल बरामद होने से गांव में सनसनी फैल गई। कंकाल देखने सैकड़ों लोग जमा हो गए। बता

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 4 March 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
कुंभी गांव में मानव कंकाल मिलने से सनसनी

चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुंभी गांव में सोमवार शाम एक मानव कंकाल बरामद होने से गांव में सनसनी फैल गई। कंकाल देखने सैकड़ों लोग जमा हो गए। बताया गया है कि कुंभी पंचायत में चरवाहा विद्यालय के पास सरसों के खेत में मानव कंकाल मिला है। वहां खेत में मजदूर काम कर रहे थे। इसी बीच एक मजदूर की नजर कंकाल पर पड़ी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने दल-बल के साथ पहुंचकर कंकाल बरामद कर उसे डीएनए टेस्ट के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि कंकाल महिला का है या पुरुष का। जब तक कंकाल की पूरी रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इस बाबत थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। दरभंगा से जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें