Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsHPV Vaccination for Girls Aged 9-14 Launched in Ballia s Kasturba Gandhi School

बलिया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एचपीवी टीकाकरण का हुआ उद्घाटन

बलिया के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस साक्षी कुमारी और अन्य अधिकारियों ने किया। पहले दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 13 Feb 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
बलिया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एचपीवी टीकाकरण का हुआ उद्घाटन

बलिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय बलिया में संचालित हो रहे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में गुरुवार को 9 वर्ष से 14 वर्ष के किशोरियों को एचपीभी का वैक्सीन दिया गया। जिस कार्यक्रम का उद्घाटन बलिया थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस साक्षी कुमारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. नीरजा रघु रमन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, बीपीआरओ रोहिणी कुमारी, सीडीपीओ रश्मि कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत बच्चेदानी एवं मुंह के कैंसर से बचाव हेतु 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को एचपीवी का टीकाकरण किया गया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से एचपीवी टीकाकरण की शुरुआत की गई है। पहले दिन 50 से अधिक बच्चियों को बच्चेदानी एवं मुंह के कैंसर से बचाव को लेकर टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता होने पर पोषण क्षेत्र के सभी विद्यालयों में अध्यनरत 9 से 14 वर्ष तक की आयु वाली बच्चियों को टीकाकरण किया जाएगा। मौके पर अस्पताल प्रबंधक एसजेड रहमान, बीसीएम सुमन कुमार, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डेन सुजाता कुमारी, मध्य विद्यालय बलिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, शिक्षक खुर्शीद आलम, नुरुल रहमान, पंकज मालाकार, मुकेश कुमार, ललिता कुमारी, इंदु कुमारी, मुन्नी कुमारी, शबाना जहां, एएनएम अनुराधा कुमारी, बबिता कुमारी, सीमा कुमारी, राजीव रंजन, यूनिसेफ के प्रतिनिधि मनीष कुमार, बिशुनदेव पासवान, अखिलेश कुमार, उत्तम कुमार, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें