मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल जल्द शुरू होने की जगी आस
मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जिससे क्षेत्र के लोगों में अस्पताल के जल्द चालू होने की उम्मीद जगी है। इंजीनियर संतोष कुमार के अनुसार, रंगाई-पुताई और फर्श निर्माण का काम...
मंझौल, एक संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो जाने से क्षेत्र के लोगों में अस्पताल के जल्द चालू होने की आशा जगी है। अस्पताल भवन का निर्माण करवा रही एजेंसी के इंजीनियर संतोष कुमार ने शनिवार को बताया कि भवन के अंदर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। रंगाई-पुताई का कार्य भी समाप्त हो चुका है। परिसर में दो साइड फर्श निर्माण हो चुका है। आगे साइड फर्श निर्माण जारी है। चारों तरफ चहारदीवारी का काम पूरा हो चुका है। नाला निर्माण होना बचा हुआ है। अगले माह तक संपूर्ण निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। विदित हो कि वित्तीय वर्ष 2006-07 में अस्पताल का शिलान्यास किया गया था। निर्माण कार्य पूरा होने में लगभग 16-17 वर्ष लग गया। स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने विधानसभा में इस मुद्दे को कई बार उठाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।