Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायHome Survey to Identify Out-of-School Children in Begusarai for Education Rights

स्कूल से बाहर छह से 19 आयुवर्ग के बच्चों का होगा सर्वेक्षण

डीईओ ने जिले के सभी बीईओ, बीपीएम, प्रखंड साधनसेवी व प्रखंड डाटा इंट्री ऑपरेटर सह लेखापाल को निर्देश जारी किया

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 21 Nov 2024 07:41 PM
share Share

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। विद्यालय से बाहर छह से 14 तथा 15 से 19 आयुवर्ग के बच्चों की पहचान करने के लिए गृहवार सर्वेक्षण किया जाएगा। इस संबंध में डीईओ ने जिले के सभी बीईओ, बीपीएम, प्रखंड साधन सेवी व पखंड डाटा इंट्री ऑपरेटर सह लेखापाल को निर्देश जारी किया है। पत्र में उन्होंने कहा कि बच्चों की मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत छह से 14 आयुर्व के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। इसके बाद भी कई बच्चे मौलिक अधिकार से वंचित रह जाते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्यन नीति में विद्यालय से बाहर के बच्चों को चिह्नित करने के लिए गृह आधारित सर्वे की महत्ता पर जोर दिया गया है। सर्वेक्षण का उद्देश्य विद्यालय से बाहर के छह से 14 आयुवर्ग के सभी बच्चों को पहचान करना है। साथ ही, उन्हें उम्र सापेक्ष कक्षा में नामांकन कराना है। वहीं 15 से 19 आयुवर्ग के वैसे बच्चों को भी चिह्नित करना है जो कतिपय कारण से दसवीं व बारहवी की शिक्षा पूरी नहीं कर सके हैं। इस कार्य के लिए जिलास्तरीय कोर कमेटी का गठन किया गया है। इसके अध्यक्ष डीईओ होंगे। वहीं सदस्य के रूप में डीपीओ एसएसए, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा, समन्वयक पहुंच व विशेष प्रशिक्षण, एमआईएस प्रभारी होंगे। इस कार्य के लिए एचएम की ओर से विद्यालय स्तर पर हेल्प डेस्क का गठन किया जाएगा। इसमें युवा शिक्षक को नोडल के रूप में नामित किया जाएगा। बीएलओ से मतदाता सूची प्राप्त कर उसके आधार पर पोषक क्षेत्र के वैसे घरों को चिह्नित किया जाएगा जिसके बच्चे लंबी अवधि से विद्यालय नहीं जा रहे हैं अथवा उनका नामांकन नहीं हुआ है। डायट के प्रशिक्षु शिक्षकों का भी सहयोग लिया जाएगा इसके लिए शिक्षकों, टोला सेवको, आंगनबाड़ी सेविका, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की जाएगी। वैसे घरों को चिह्नित करने के लिए रणनीति बनायी जाएगी। एचएम के नेतृत्व में गृहवार भ्रमण के लिए रणनीति बनायी जाएगी। शहरी क्षेत्रों में विद्यालय के शिक्षकों के अतिरिक्त डीईओ कार्यालय, एनजीओ, डायट के प्रशिक्षु शिक्षकों का सहयोग लिया जाएगा। रेलवे स्टेशन, मंदिर-मस्जिद, चौक चौराहों पर घूमने वाले बच्चों को चिह्नित करने के लिए भी रणनीति बनेगी। विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक में बच्चों की सूची की संपुष्टि की जाएगी। हेल्प डेस्क के माध्यम से आंकड़ों का संग्रहण 28 व 29 नवंबर को किया जाएगा। गृहवार सर्वेक्षण कर फॉर्म को भरने का कम 30 नवंबर से सात दिसंबर तक होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें