Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsHimanshu Kumar from Matihani Village Passes NDA Exam Makes Family Proud

सेना में अफसर बनेगा हिमांशु, गांव में खुशी की लहर

फोटो पर्सनालिटी: हिमांशु कुमार। ख़ुशी की लहर है। प्रमुख विश्वनाथ राय, मटिहानी निवासी भाजपा नेता लक्षण राय, पंचायत के उपमुखि

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 15 Dec 2024 08:06 PM
share Share
Follow Us on
सेना में अफसर बनेगा हिमांशु, गांव में खुशी की लहर

मटिहानी, एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी संजीव कुमार के पुत्र हिमांशु कुमार ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव का नाम रौशन किया है। वह सेना में अफसर बनेगा, इस खबर से गांव में ख़ुशी की लहर है। प्रमुख विश्वनाथ राय, मटिहानी निवासी भाजपा नेता लक्षण राय, पंचायत के उपमुखिया संजय चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी आदि ने इस पर प्रसन्नता जताई। हिमांशु कुमार ने एनडीए की 153वीं परीक्षा में 46वां रैंक प्राप्त किया। वह 23 दिसंबर को पुना भारतीय सेना में योगदान करने जाएगा। हिमांशु कुमार के पिता संजीव कुमार भी सेना में सूबेदार के पद पर हैं। हिमांशु की मां बंटी कुमारी बलिया प्रखंड में शिक्षिका हैं। हिमांशु अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है। वह राजस्थान के ढ़ोलपुर स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल से प्लस टू करने के बाद लगातार एनडीए की तैयारी कर रहा था। उन्होंने बताया कि पिता सेना में हैं। इससे उन्हें बचपन से इच्छा थी कि वह मिलिट्री में ही अपना कॅरियर बनाएं। इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहा था। लगभग तीन साल की मेहनत के बाद यह सफलता मिली। उनके चाचा लक्ष्मण राय, मुन्ना राय, नाना उपेन्द्र सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने हिमांशु की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि वह बचपन से ही मेहनती और अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चयी था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें