Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsHealthcare Initiative 63 Pregnant Women Receive ANC Check-ups at PHC Bhagwanpur

पीएचसी में 63 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

भगवानपुर के पीएचसी में 63 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व एएनसी जांच की गई। काउंसलर नियति मिश्रा ने आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया। डॉ. ज्योति सबनम और उनकी टीम ने विभिन्न स्वास्थ्य जांचें कीं। समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 9 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
पीएचसी में 63 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

भगवानपुर। पीएचसी भगवानपुर में शुक्रवार को 63 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व एएनसी जांच की गयी। इसके साथ ही काउंसलर नियति मिश्रा ने गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के बाद जरूरी चिकित्सा परामर्श भी दिये। डॉ.ज्योति सबनम के नेतृत्व में एलटी फिरोज आलम, विक्रम, एएनएम रंजू, गुंजन, शर्मीला, रानी आदि ने गर्भवती महिलाओं की एएनसी, ब्लड, यूरिन, एचआईवी, ब्लड ग्रुप, बीपी, हार्ट-बीट आदि की भी जांच की। परिवार कल्याण काउंसलर नियति कुमारी मिश्रा ने बताया कि प्रसव अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। समय पर जांच कराने से किसी भी प्रकार की परेशानी का शुरुआती दौर में ही पता चल जाने से उसे आसानी से दूर किया जा सकता है।

खान पान के बारे में बताते हुए सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन, कैल्शियम, एल्बेंडाजोल की टेबलेट और ओआरएस दी गई। योग्य दंपत्तियों को गर्भनिरोधक दवा भी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें