Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsHealth workers will go to home isolation from today on demand

मांगों को लेकर आज से होम आइसोलेशन में जाएंगे स्वास्थ्यकर्मी

बखरी। निज संवाददाता का चिकित्सीय काम बाधित हो सकता है। इस सन्दर्भ में बीएचएम मनीष कुमार, बीसीएम सुमन कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों ने पीएचसी प्रभारी डा एमपी चौधरी से मिलकर होम आइसोलेशन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 11 May 2021 07:30 PM
share Share
Follow Us on

बखरी। निज संवाददाता

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी सरकार के क्रियाकलापों के विरूद्ध बुधवार से अपनी मांगों को लेकर होम आइसोलेशन में जाने की तैयारी में है। इससे कोरोना जांच व टीकाकरण समेत कई प्रकार का चिकित्सीय काम बाधित हो सकता है। इस सन्दर्भ में बीएचएम मनीष कुमार, बीसीएम सुमन कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों ने पीएचसी प्रभारी डा एमपी चौधरी से मिलकर होम आइसोलेशन में जाने का पत्र सौपा है। इन्होंने 6 मई से तीन दिनों तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया। वहीं, संविदा पर बहाल कर्मियों ने बताया कि लंबे समय से सरकार से मांग करते रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा मांगों की अनदेखी किए जाने से आज कोरोना महामारी में मजबूरन स्वास्थ्यकर्मियों को आंदोलन का रुख अपनाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। स्वास्थ्यकर्मी जो 15 साल से स्वास्थ्य सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान भूमिका निभाते आ रहे हैं, सरकार ने उनका कोई बीमा नहीं कराया है। जबकि, कई संविदाकर्मी कोरोना के कारण मौत के आगोश में समा चुके हैं उन्हें अब तक आर्थिक सहायता नहीं दी गयी है। जब तक सरकार की दोहरी नीति नहीं हटेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर डा अरूण, लेखापाल राजेश कुमार, यक्ष्मा पर्यवेक्षक रंधीर कुमार, लैब टैक्नीशियन कमलेश कुमार, मनोज कुमार, फार्मासिस्ट प्रभात कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें