राजवाड़ा हेल्थ वेलनेस सेंटर राज्य में अव्वल
फोटो नं. 11, राजवाड़ा हेल्थ वेलनेस सेंटर के पूरे सूबे में स्वास्थ्य मानकों पर अव्वल रहने पर सम्मानित की गई सीएचओ लवली मेडल तथा प्रशस्ति पत्र के साथ।
बीहट, निज संवाददाता। जीवंत बिहार का सपना हो साकार मिशन के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए हेल्थ वेलनेस सेंटर राजवाड़ा की सीएचओ लवली कुमारी को सूबे के स्वास्थय मंत्री मंगल पाण्डेय ने पटना के बापू सभागार में मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बरौनी सीएचसी प्रभारी डा. संतोष कुमार झा तथा हेल्थ मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में पूरे बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीएचओ लवली कुमारी को प्रथम रहने पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत की मौजूदगी में मेडल व प्रशसि पत्र देकर सम्मानित किया। पूरे बिहार में बरौनी सीएचसी का राजवाड़ा हेल्थ वेलनेस सेंटर स्वास्थ्य के सभी मानकों पर अव्वल रहने से सीएचसी प्रभारी डा. झा, हेल्थ मैनेजर संजय कुमार, डा. अबरार, एएनएम राखी कुमारी, रजनी कुमारी, यूनीसेफ के सुधीर कुमार, अनुराग कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि लवली ने बरौनी सीएचसी का नाम राज्य स्तर पर रौशन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।