पुवारी टोल में फायरिंग मामले में काउंटर केस
मंझौल पुवारी टोल में 07 दिसंबर को हुई फायरिंग के मामले में दोनों पक्षों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पक्ष ने रमण कुमार उर्फ चिंटू को आरोपित किया है, जबकि दूसरे पक्ष ने पांच लोगों को मारपीट...
मंझौल, एक संवाददाता। मंझौल पुवारी टोल में 07 दिसंबर की संध्या में हुई फायरिंग के मामले में दोनों पक्षों ने गाली गलौज, मारपीट एवं फायरिंग का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पक्ष के सूचक आदर्श भारती ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए रमण कुमार उर्फ चिंटू को आरोपित किया है। वहीं, दूसरी तरफ अमित कुमार ने जिला परिषद प्रतिनिधि रमण कुमार उर्फ चिंटू एवं अन्य लोगों के साथ मारपीट के आरोप में पांच लोगों को अभियुक्त बनाते हुए गाली गलौज मारपीट एवं फायरिंग का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए काउंटर केस दर्ज करवाया है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।