श्रीमद् भागवत कथा के दौरान प्रस्तुत की गई मनमोहक झांकी
पैनल::::::: कथा के पंडाल में लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के दौरान गुरुवार को कई प्रसंगों की मनमोहक झांकि भी निकाली गई। श्रीवृंदावन धाम के कथा व्यास माधवाचार्य जी महाराज...

बीहट। बरौनी प्रखंड की पिपरादेवस पंचायत के वार्ड 9 में हो रही श्रीमद् भागवत कथा के पंडाल में लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के दौरान गुरुवार को कई प्रसंगों की मनमोहक झांकि भी निकाली गई। श्रीवृंदावन धाम के कथा व्यास माधवाचार्य जी महाराज ने कहा कि इ्द्रिरयों पर काबू रखने वाले मनुष्य का हरेक तरह से कल्याण होता है। कलियुग में भगवन नाम संकीर्तन को भवसागर से पार होने का सुगम मार्ग बतलाते हुए कथा व्यास ने कहा कि बाल्यकाल से ही लोगों को भक्ति के मार्ग पर चलना चाहिए। मन की पवित्रता में ही ईश्वर का बास होता है।
मौके पर अंकुश कुमार, रंधीर कुमार, अतुल कुमार, आलोक कुमार, अनुराग कुमार, विश्वनाथ राय, रामउदित राय, सुबोध राय, अमन कुमार समेत अन्य मौजूद थे। 12 मई तक पिपरादेवस में श्रीमदभागवत कथा होनी है। (नि.सं.)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।