Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsGrowing Crowd at Shrimad Bhagwat Katha in Pipradevas Barouni Block

श्रीमद् भागवत कथा के दौरान प्रस्तुत की गई मनमोहक झांकी

पैनल::::::: कथा के पंडाल में लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के दौरान गुरुवार को कई प्रसंगों की मनमोहक झांकि भी निकाली गई। श्रीवृंदावन धाम के कथा व्यास माधवाचार्य जी महाराज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 10 May 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
श्रीमद् भागवत कथा के दौरान प्रस्तुत की गई मनमोहक झांकी

बीहट। बरौनी प्रखंड की पिपरादेवस पंचायत के वार्ड 9 में हो रही श्रीमद् भागवत कथा के पंडाल में लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के दौरान गुरुवार को कई प्रसंगों की मनमोहक झांकि भी निकाली गई। श्रीवृंदावन धाम के कथा व्यास माधवाचार्य जी महाराज ने कहा कि इ्द्रिरयों पर काबू रखने वाले मनुष्य का हरेक तरह से कल्याण होता है। कलियुग में भगवन नाम संकीर्तन को भवसागर से पार होने का सुगम मार्ग बतलाते हुए कथा व्यास ने कहा कि बाल्यकाल से ही लोगों को भक्ति के मार्ग पर चलना चाहिए। मन की पवित्रता में ही ईश्वर का बास होता है।

मौके पर अंकुश कुमार, रंधीर कुमार, अतुल कुमार, आलोक कुमार, अनुराग कुमार, विश्वनाथ राय, रामउदित राय, सुबोध राय, अमन कुमार समेत अन्य मौजूद थे। 12 मई तक पिपरादेवस में श्रीमदभागवत कथा होनी है। (नि.सं.)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें