रघुनाथपुर गांव में 150 से अधिक वर्षों से होती है काली पूजा
साहेबपुरकमाल में काली पूजा के अवसर पर रघुनाथपुर, बहलोरिया, साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन और खरहट गांवों में मेले का आयोजन हो रहा है। तीन दिवसीय मेला दीपावली से शुरू होगा, जिसमें नाटकों का मंचन, सांस्कृतिक...
साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड के अलग-अगल गांवों रघुनाथपुर, बहलोरिया, साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन व खरहट गांव में काली पूजा के अवसर पर हर साल धूमधाम से मेले का आयोजन होता है। इस बार भी इन गांवों में काली पूजा के अवसर लगने वाले मेले को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में काली पूजा के अवसर पर लगने वाले मेले को लेकर मां काली पूजा समिति के अध्यक्ष बुलबुल प्रसाद कापरी, सचिव रघुनंदन प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष सुदीन कुमार, अमरजीत यादव आदि ने बताया कि मेले की तैयारी पूरी हो चुकी है। तीन दिवसीय मेला दीपावली के दिन से प्रारंभ होगा। मेले को अभूतपूर्व बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी गयी है। मेले में तीन दिन रात्रि में नाटकों का मंचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मेले के दौरान दिन में रोजाना पंरपरागत शस्त्र कला का प्रदर्शन व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें अलग-अगल गांवों के परंपरागत शस्त्र जैसे लाठी-डंडा, बाना, भाला, फरसा, जंजीर आदि चलाने वाले दक्ष कलाकारों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। यह रघुनाथपुर काली पूजा मेले का मुख्य आकर्षण होता है। बताया कि रघुनाथपुर गांव में 150 से भी अधिक वर्षों से काली पूजा का आयोजन किया जाता है। साथ ही इस अवसर पर मेले का आयोजन होता रहा है। वहीं साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन पर लगने वाले मेले को समिति के सदस्यों ने बताया कि मेले के दौरान नाटकों का मंचन व दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।