ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
मंझौल के पबड़ा पंचायत में 5 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के लिए भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। सैकड़ों कन्याओं और श्रद्धालुओं ने पबड़ा घाट से जल लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया। कथा का आयोजन...
मंझौल, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय की पबड़ा पंचायत में शनिवार से 5 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शनिवार की सुबह सैकड़ों कन्याएं, महिलाओं व श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश धारण कर पूरे गांव भ्रमण किया। पबड़ा घाट बूढ़ी गंडक नदी से कलश में जल लेकर पबड़ा पश्चिम टोला से काजीचक होते हुए पूरे पबड़ा भ्रमण करते हुए महावीर चौक पर कलश यात्रा संपन्न हुई। कथा का आयोजन महावीर चौक पबड़ा में किया जा रहा है। कथा शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक होगी। बालाजी आश्रम से आये श्रीनारायण दास देवाचार्य प्रवचन करेंगे। जानकारी के अनुसार यह आयोजन प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों को न्यौता देने के लिए किया जा रहा है। कलश यात्रा को शांति पूर्ण ढंग से सफल बनाने में नवीन भारती, मनोज कुमार उर्फ पिन्टू, प्रकाश कुमार उर्फ चुन्नी, अमरेश कुमार, प्रभात कुमार, अनिल सिंह, मुरारी कुमार सिंह, प्रभाकर कुमार, विवेकानंद सिंह, संजय महतो, कामदेव साह, रूपक कुमार, धीरज कुमार सिंह, राम सिंह, शंकर सिंह, कमलेश भारती, संजीव कुमार सिंह, अभिनव कुमार, डिम्पल झा आदि सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।