स्कूली बच्चों को दिया गया राजयोग का प्रशिक्षण
फोटो नंबर: 14, सेंट पॉल पब्लिक स्कूल में आयोजित राजयोग प्रशिक्षण में भाग लेते शिक्षक व छात्र।
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। सेंट पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में बच्चों को राजकीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। प्रजापति ब्रह्म कुमारी संस्थान के द्वारा राजकीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्कूल के आठवीं से दसवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। स्कूल के निदेशक सुनील कुमार सिंह, प्रिंसिपल विनय कुमार ओझा, संथा के फ्रांसीसी विशेषज्ञ माइकल सिमॉन सहित कई लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। माइकल सिमॉन ने बताया कि प्रजापति ब्रह्म कुमारी आध्यात्मिक संगठन है। यह संस्था आम लोगों को योग एवं मेडिटेशन के द्वारा राजयोग का प्रशिक्षण देता है। स्कूल के निदेशक ने कहा कि स्कूली बच्चों में पढ़ाई की तनाव को दूर करने एवं अन्य गतिविधियों को भी सीखने के उद्येश्य से राजयोग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। मौके पर दीपक कुमार, अविनाश मिश्रा, भीम कुमार, पीके पवन, प्रवीन कुमार, राज किशोर कुमार, राम पुनीत राय, सुजीत मिश्रा, राकेश कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।