Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsGautam Kumar Achieves Success in 69th BPSC Exam Secures 185th Rank

पूर्व प्रमुख के पुत्र बने वित्त व प्रशासनिक अधिकारी

पर्सनाल्टी फोटो: गौतम कुमार।कुमार ने 69वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है। पूर्व प्रमुख पुत्र गौतम कुमार ने दूसरे प्रयास

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 28 Nov 2024 07:32 PM
share Share
Follow Us on

छौड़ाही। प्रखंड की एकम्बा पंचायत के डीही निवासी छौड़ाही के पहले प्रखंड प्रमुख जनार्दन पासवान के पुत्र गौतम कुमार ने 69वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है। पूर्व प्रमुख पुत्र गौतम कुमार ने दूसरे प्रयास में 185वां रैंक लाकर वित्त एवं प्रशासनिक अधिकारी (एफएओ) पद पर चयनित होकर परिजनों व क्षेत्र का नाम रौशन किया है। नव चयनित गौतम की प्रारंभिक से इंटर तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल नालंदा से हुई। इसके बाद डीयू से इकोनॉमिक्स में डिग्री व जेएनयू से पीजी कर फिलहाल तीसरे वर्ष की पीएचडी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय बड़े भाई निर्मल कुमार, माता-पिता अनिता देवी, जनार्दन पासवान व अपने बहनोई अशोक पासवान को दिया है। इधर, गौतम की सफलता से भाजपा नेता रामकुमार वर्मा, मुखिया राखी रानी, संजीदा खातून, शेख फूलहसन, आशुतोष कुमार, निशांत कुमार, डोमन चौधरी, नरेश पासवान, रामउदगार यादव, अमरेंद्र कुमार, उपेंद्र यादव, चंद्रशेखर यादव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें