Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsGarhpura 39 s daughters waved in police restoration

पुलिस बहाली में गढ़पुरा की बेटियों ने लहराया परचम

सिर्फ कुम्हारसों गांव की सात बेटियों ने पाई सफलता है। इनमें रामबली राय की बेटी रानी कुमारी, स्वर्गीय विजय राय की बेटी छाया कुमारी, स्वर्गीय अमरनाथ राय की बेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 13 April 2021 07:30 PM
share Share
Follow Us on

सिर्फ कुम्हारसों गांव की सात बेटियों ने पाई सफलता

गढ़पुरा। निज संवाददाता

बिहार पुलिस बहाली में गढ़पुरा की बेटियों ने परचम लहराया है। कुम्हरसों गांव की सात बेटियों ने इस परीक्षा में सफलता पाई है। इनमें रामबली राय की बेटी रानी कुमारी, स्वर्गीय विजय राय की बेटी छाया कुमारी, स्वर्गीय अमरनाथ राय की बेटी उषा कुमारी, मोहम्मद कयामुद्दीन की बेटी मुन्नी खातून, भूषण शर्मा की बेटी प्रियंका कुमारी, अमरनाथ राय की बेटी ज्योति कुमारी और मिंत्रों महतो की बेटी ज्योति महतों शामिल हैं। इसी गांव के दयाराम राय के पुत्र अभिजीत और बुजुर्गाबाद के सियाराम राम के पुत्र संजीव कुमार ने भी इसमें सफलता पाई है। रजौड़ गांव के अशोक कुमार यादव की पुत्री पूजा कुमारी, गढ़पुरा पंचायत के धर्मपुर निवासी रामविलास यादव की पुत्री पूजा कुमारी तथा कोरैय पंचायत के सुजानपुर गांव निवासी संतोष चौधरी की पुत्री मनीषा कुमारी ने भी सफलता पाई है। मौजी हरि सिंह गांब से भी कई छात्र-छात्राओं ने इसमें पास किया है। शिक्षक कंपू पंडित की बेटी रूपम कुमारी, कृष्ण राम की पुत्री विभा कुमारी,मौजी हरि सिंह की सरपंच सोनू वालिया का पुत्र प्रियांशु कुमार,जय जय राम यादव का पुत्र मनीष कुमार, हरिकांत तांती का पुत्र अनिल कुमार और शीतल रामपुर के मुकेश साह की पत्नी रेणू देवी शामिल है। इन अभ्यर्थियों के चयन होने से इनके घर में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। इनकी सफलता के पीछे उनकी मेहनत, लगन,माता-पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें