नहीं सुधर रही है बिजली की आपूर्ति, उपभोक्ता परेशान
तेघड़ा में लगातार बिजली कटने से लोग परेशान हैं। नगर और ग्रामीण फीडर में 12 घंटे में 12 से 14 बार बिजली गुल हो रही है, जिससे दुकानदारों की बिक्री प्रभावित हो रही है। अभिभावकों का कहना है कि शाम के समय...
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। कई दिनों से रहरहकर बिजली की आंख मिचौनी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। तेघड़ा नगर और ग्रामीण फीडर में 12 घंटे में 12 से 14 बार बिजली गुल होती है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई दुकानदारों ने बताया कि बार बार बिजली गुल होने से दुकानदारी पर असर पड़ रहा है। कपड़ा व्यवसाई पप्पु सुल्तानियां, सुशील केजरीवाल आदि लोगों ने कहा कि प्रत्येक आधे घंटे में बिजली कटती है। इससे कभी कभी खीज होती है। लोगों ने कहा कि कोई समस्या हो तो उसे सुधार कर निर्वाध रूप से बिजली देनी चाहिए। लेकिन अधिकारियों की मनमानी से बार बार बिजली काटना अनुचित है। इससे कई इलेक्ट्रिक सामान खराब हो गए है। अभिभावकों ने बताया कि शाम के समय में अधिक बिजली बाधित रहती है। इससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ता है। तेघड़ा ग्रिड में कार्यरत्त कर्मी का कहना है कि कहीं पर फॉल्ट होने या मैंटेनेंस वर्क होने पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।