हर्ल कारखाने का सामान लाने वाले फंसे वाहनों को कराएं मुक्त
भारतीय मजदूर संघ ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले ठेका मजदूरों को लॉकडाउन अवधि का वेतन व मजदूरी भुगतान की मांग की...
भारतीय मजदूर संघ ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले ठेका मजदूरों को लॉकडाउन अवधि का वेतन व मजदूरी भुगतान की मांग की है। जिला प्रशासन से उक्त संबंध में नियोक्ता को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की मांग करते हुए भारतीय मजदूर संघ के जिलामंत्री सुनील कुमार तथा राम कुमार महर्षि ने कहा कि 24 मार्च से ही लॉकडाउन लागू होने की वजह से हर्ल समेत विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले मजदूर जहां-तहां रूके हुए हैं। एकाएक लॉकडाउन लागू होने की वजह से मजदूर अपने घर लौट नहीं सके। नियोक्ता के द्वारा वेतन व मजदूरी का भुगतान नहीं होने के कारण ठेका मजदूरों समेत कंपनी के कामगारों को परेशानी हो रही है। मजदूरों को खाद्य सामग्री के साथ ही मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध कराने की भी मांग बीएमएस ने की है। हर्ल कारखाने का सामान लेकर आये वाहनों को अविलंब अनलोडिंग कर उसे गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था करने की भी मांग की है। लॉकडाउन की वजह से मशीन व कल-पुर्जे लदे 40 से अधिक वाहन हर्ल के मुख्य द्वार पर फंसे हुए हैं। वाहन चालकों ने बताया कि पैसे खत्म हो जाने के कारण उनलोगों को काफी दिक्कत हो रही है। कारखाना प्रबंधन यदि सामानों की अनलोडिंग कर उन्हें गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था कर देता तो बेहतर होता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।