बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम में बीहट के चार खिलाड़ी चयनित
बीहट के चार खिलाड़ियों का चयन बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम में हुआ है। कोमल कुमारी टीम की कप्तान होंगी, जबकि कशिश भी शामिल हैं। बालक टीम में छोटू कुमार और शशांक कुमार का चयन हुआ है। ये खिलाड़ी 18 से...
बीहट,निज संवाददाता। बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम में बीहट के चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है। बीहट मध्य विद्यालय किलकारी की कोमल कुमारी बिहार बालिका जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम की कप्तान होगी, जबकि कशिश राज्य बालिका टीम में शामिल की गई है। बालक टीम में बीहट के छोटू कुमार व शशांक कुमार का चयन किया गया है। ये चारों खिलाड़ी महाराष्ट्र के नारखेड़ में 18 से 21 जनवरी तक होने वाले 69वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपने जौहर को दिखाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी युक्ता रानी बिहार बालिका टीम की कोच तथा मैनेजर की हैसियत से तथा जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकास कुमार बिहार बालक टीम के राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए रवाना हुए। किलकारी केन्द्र से चार खिलाड़ियों के राज्य टीम में चयन होने पर एचएम रंजन कुमार, बाल केन्द्र की कॉर्डिनेटर अनुपमा सिंह समेत अन्य ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना देकर खिलाड़ियों को महाराष्ट्र के लिए विदा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।