Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsFour more corona cases were reported in Garhpura

गढ़पुरा में कोरोना के चार और मामले आए सामने  

गढ़पुरा। निज संवाददाता गढ़पुरा हॉस्पिटल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रामकृष्ण ने बताया कि बुधवार को कुम्हारसों वार्ड 07 के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 15 April 2021 08:20 PM
share Share
Follow Us on

गढ़पुरा। निज संवाददाता

कोरोना की दुसरी लहर से परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को चार और मामला पॉजिटिव आया है। इस तरह अब तक गढ़पुरा में कुल 15 मामले पॉजिटिव हो चुके हैं। गढ़पुरा हॉस्पिटल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रामकृष्ण ने बताया कि बुधवार को कुम्हारसों वार्ड 07 के 60 बर्षीय एक ग्रामीण चिकित्सक तथा वार्ड 13 के 50 साल की महिला कोरोना पॉजेटिव पाई गई हैं। इसके अलावा दो और मामले पॉजिटिव आए हैं। अब तक कुल 6 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। कोरोना का सबसे अधिक मामला कुम्हारसों पंचायत में देखने को मिल रहा है। इसी पंचायत के कौड़ा और कुंवरटोल तक कोरोना ने पांव पसार लिया है। इधर रजौड़, लक्ष्मीपुर-बेजहा, कनौसी और धर्मपुर में भी कोरोना का मामला सामने आ जाने से स्थिति खराब होती जा रही है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अब स्कूलों में प्रतिदिन 33% शिक्षक ही बारी बारी से स्कूल आएंगे। डीईओ ने सभी विद्यालय प्रधान को शिक्षा विभाग के अपर सचिव के आदेश का अविलंब पालन करने को कहा है। विदित हो कि गढ़पुरा प्रखंड के कुंवरटोल प्राइमरी स्कूल के दो शिक्षक भी कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें