Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsFour arrested with arms in Bakhri

बखरी में आर्म्स के साथ चार गिरफ्तार

शीतलरामपुर चकहमीद रोड से हुई गिरफ्तारी जिन्हें चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है। इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश कुमार के बयान पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 29 April 2021 07:30 PM
share Share
Follow Us on

बखरी। निज संवाददाता

पुलिस ने गश्ती के दौरान चार शख्स को गिरफ्तार कर लिया। इनसे हथियार की भी बरामदगी हुई है। यह लोग चार पहिया वाहन से गुजर रहे थे जिन्हें चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है। इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियार के साथ कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए चार पहिया वाहन से नदैल घाट की ओर निकल रहे हैं। इसके बाद इन्होंने शीतलरामपुर चकहमीद रोड के बीच गाछी के समीप वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इस क्रम में एक स्कॉर्पियो गाड़ी को इन्होंने रोका जिस पर सवार एक व्यक्ति तेजी से भाग निकला। हालांकि, पुलिसकर्मियों द्वारा उनका पीछा भी किया गया। अन्य लोग स्कॉर्पियो पर ही बैठे रहे। तलाशी के दौरान इन लोगों से हथियार, मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए हैं।

बताया कि इनमें नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 निवासी केशव ईश्वर उर्फ आदित्य राज, बखरी मुख्य बाजार के सूरज कुमार, वाहन चालक बगरस निवासी पिंटू सिंह तथा समस्तीपुर जिले के विथान थाना इलाके के नरपा निवासी दीपक यादव को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, गाड़ी से फरार गोपीचंद्र नाम के शख्स के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान केशव ईश्वर से एक लोडेड देसी पिस्तौल, एक मैगजीन जिसमें चार कारतूस और दो खोखा मिला है। साथ ही, रेडमी कंपनी का स्मार्टफोन और 550 रुपए नकद बरामद किया गया है। दीपक के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन और एक हजार रुपए नकद मिला है। सूरज कुमार के पास एक आईटेल कंपनी का फोन मिला है। पुलिस ने स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है। दरोगा ओमप्रकाश ने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि इनकी रात्रि में लूटपाट की योजना थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें