सिमरिया धाम पहुंचा विदेशी सैलानियों का जत्था
फोटो 19, सिमरिया धाम पहुंचे विदेशी सैलानियों को सर्वमंगला सिद्धाश्रम में चादर ओढ़ाकर सम्मानित करते रविन्द्र ब्रह्मचारी।
सिमरिया धाम, एक संवाददाता। राजकीय कल्पवास मेला में सोमवार को फिर विदेशी सैलानियों का जत्था पहुंचा। कोलकाता से आरवी क्लब पांडव शीप से गंगानदी के रास्ते विभिन्न स्थलों का भम्रण करते हुए सिमरिया धाम पहुंचे विदेशी सैलानियों को स्वामी चिदात्मन जी महाराज व रविंद्र ब्रह्मचारी ने चादर ओढाकर व माला पहना कर स्वागत किया। विदेशी सैलानियों के जत्थे में कुल 20 सदस्य जिनमें अमेरिका से तीन, न्यूजीलैंड से चार, इंग्लैंड से चार, ऑस्ट्रेलिया से दो, स्विटजरलैंड से दो समेत अन्य शामिल थे। विदेशी सैलानियों ने सिमरिया धाम के रिवर फ्रंट, सिमरिया धाम बाजार व कल्पवास मेला क्षेत्र का भम्रण किया। गंगा तट पर चलाया जागरूकता अभियान सिमरिया धाम। राजकीय कल्पवास मेला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय के निर्देश पर पीएलवी पिंकी कुमारी के द्वारा पिछले एक नवम्बर से 10 नवम्बर तक सहायता केंद्र चलाया गया। इस दौरान पीएलवी के द्वारा गंगा नदी में सुरक्षा के लिहाज से किनारे साइड में ही श्रद्धालुओं को स्नान करने व कूड़ा-कचड़ा नहीं फैलाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही, राष्ट्रीय लोक अदालत का भी प्रचार-प्रसार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।