करीब आधे दर्जन वोटिंग मशीनों में रही खराबी

बखरी। निज संवाददाता वही मध्य विद्यालय परिहारा में बनाये गए 10 मतदान केंद्रों में अधिकांश खाली नजर आ रहे थे। बखरी में करीब 60...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 3 Nov 2020 08:00 PM
share Share

वोटिंग मशीनों में खराबी की वजह से कई बूथों पर विलंब से मतदान शुरू हुआ। इसके कारण मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा है। वोटर मतदान के लिए निर्धारित समय सुबह के 7 बजे से पहले ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे। निर्धारित समय से करीब 1 घंटे पहले से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर जुटने लगी। अधिकांश मतदान केंद्रों पर सुबह के 10 बजे तक भीड़ देखी गई है। हालांकि 11 बजे से लेकर शाम तक भीड़ काफी कम हो गई थी। इनमें कई मतदान केंद्र ऐसे थे जहां एक भी मतदाता नजर नहीं आ रहे थे। मध्य विद्यालय बहुआरा में दोपहर के 2 बजे एक भी वोटर नही थे। वही मध्य विद्यालय परिहारा में बनाये गए 10 मतदान केंद्रों में अधिकांश खाली नजर आ रहे थे।

बखरी में करीब 60 फीसदी हुई वोटिंग

कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा के 6 बूथों पर मॉक पोल से पहले बीपी पैड में खराबी की वजह से विलंब से मतदान शुरू हुआ। वही परिहारा पंचायत के बूथ संख्या 189 पर सुबह के करीब 11 बजे ईवीएम मशीन में खराबी की वजह से कुछ समय के लिए मतदान बाधित रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उर्दू मतलब रामपुर हबीब पंचायत पवन पर 50 मिनट, मध्य विद्यालय डरहा थानसिंह बूथ संख्या 112 पर 20 मिनट, प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल बखरी बूथ संख्या 164 पर एक घंटा 15 मिनट, मध्य विद्यालय सिमरी बूथ संख्या 130 पर एक घंटा, नगर पंचायत भवन बखरी 25 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ है। इसके अलावा अन्य कुछ बूथों पर निर्धारित समय से कुछ विलंब से वोटिंग शुरू हुई। एसडीओ सह निर्वाची अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि करीब 60 फीसदी वोटिंग हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें