पांच साल की शायमा ने रखा रोजा
तेघड़ा की पांच वर्षीय शायमा शमशाद ने रमजान के दूसरे जुमा का रोजा रखकर सभी को हैरान कर दिया। उसने अपने परिवार के साथ पूरे दिन बिना भोजन और पानी के रहकर अल्लाह की इबादत की। उसकी धार्मिक आस्था और संयम को...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 16 March 2025 08:16 PM

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद तेघड़ा वार्ड 24 निवासी मो. शमशाद की पांच वर्षीया पुत्री शायमा शमशाद ने रमजान के पवित्र महीने के दूसरे जुमा का रोजा रखकर सबको चौंका दिया। परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने भी उसकी हिम्मत की सराहना की। परिजनों के अनुसार बच्ची ने खुद ही रोजा रखने की इच्छा जताई। पूरे दिन बिना भोजन-पानी के रहकर उसने अल्लाह की इबादत की। मासूम की धार्मिक आस्था और संयम को देखकर सभी प्रभावित हैं। डॉ जौहर शायान, मो. महमूद, मो. मेराज, मो. जुबेर, मो. समद, मो. शाहब व अन्य स्थानीय लोगों ने उसे दुआ के साथ मुबारकबाद दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।