मार्च के पहले 15 दिन में पांच व अगले 15 दिनों में कोरोना के 51 नये मामले
पेज पांच लीड...हमारे प्रतिनिधि होली को लेकर दूसरे राज्यों से वापस घर लौटने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि...
बेगूसराय। हमारे प्रतिनिधि
होली को लेकर दूसरे राज्यों से वापस घर लौटने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हुई है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक मार्च से पंद्रह मार्च तक महज पांच नये मामले आये थे। वहीं पंद्रह मार्च से 30 मार्च तक 51 नये मामले मिले हैं। गौरतलब है कि 12 मार्च को जिले में एक्टिव केस की संख्या शून्य हो गयी थी। वहीं अबतक एक्टिव केस का आंकड़ा 40 तक पहुंच गया है। जिला सूचना व जनसंपर्क अधिकारी भुवन कुमार ने बताया कि मंगलवार को तीन नये मामले मिले हैं। कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 7416 हो गया है। सात लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अबतक 7343 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं 33 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोविड-19 के फिर से बढ़ते ग्राफ के मद्देनजर डीएम ने सभी बीडीओ एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण कराने व किसी व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने की स्थिति में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कराने का निर्देश दिया है। इसके अलावा आवश्यकतानुसार कंटेन्मेंट जोन बनाने का भी निर्देश दिया। गौरतलब है कि हाल में संक्रमित व्यक्ति से संबंधित क्षेत्र में एहतियात के तौर पर तीन कंटेनमेंट जोन भी बनाया था। इनमें चेरियाबरियारपुर प्रखंड के करोड़ गांव का वार्ड नंबर 16, भगवानपुर प्रखंड की दहिया रसलपुर पंचायत का वार्ड नंबर दस व नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 के विश्वनाथ नगर मोहल्ले का रोड नंबर पांच शामिल है। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की टीम बनाकर प्रत्येक परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने का आदेश दिया था। वहीं सिविल सर्जन को क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया था।
पीएचसी पहुंचकर कराएं कोविड की जांच
डीएम ने होली पर्व के मद्देनजर कोरोना संक्रमण से ज्यादा प्रभावित राज्यों से काफी संख्या में जिला वापस लौटने वाले व्यक्तियों को देखते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने दूसरे राज्यों से हाल में बेगूसराय लौटेने वाले व्यक्तियों से भी अपील करते हुए कहा कि एहतियात के तौर पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर अवश्य कोविड-19 संबधी जांच करवा लें। ताकि संक्रमण की स्थिति में ससमय इलाज प्रारंभ हो सके। ऐसा करने से न सिर्फ व्यक्तिगत चुनौतियों से बचा जा सकेगा बल्कि जिले में कोविड-19 संक्रमण के विस्तार को भी रोका जा सकेगा।
परामर्श के लिए कंट्रोल रूम में करें संपर्क
जिलेवासियों से अपील करते हुए डीएम ने कहा कि कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का अवश्य अनुपालन करें तथा मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं नियमित अंतराल पर हाथों की सफाई करते रहें। यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण महसूस होते हैं तो स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें। साथ ही यदि किसी व्यक्ति को कोविड-19 के संबंध में जानकारी, परामर्श व शिकायत दर्ज करानी हो तो वे जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06243-222835 के साथ कोविड-19 टॉल फ्री नं.-18003456604 पर संपर्क कर सकते हैं। ताकि आवश्यकतानुसार कार्रवाई संभव हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।