Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsFire Incident in Shyampur Three Houses Destroyed by Short Circuit

शॉट सर्किट से लगी आग में तीन घर जलकर राख

श्यामपुर ग्राम में शनिवार रात शॉट सर्किट से आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए। इस आगलगी में रामनंदन यादव, कृष्णा यादव और भूषण महतो के घर में ढाई लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ। दो गाय भी झुलस गईं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 8 Dec 2024 08:15 PM
share Share
Follow Us on

छौड़ाही। अंचल क्षेत्र की मालपुर पंचायत अंतर्गत श्यामपुर ग्राम में शनिवार की देर रात शॉट सर्किट से लगी आग में तीन घर जलकर राख हो गए। आगलगी में श्यामपुर वार्ड संख्या-8 निवासी पिता-पुत्र रामनंदन यादव, कृष्णा यादव व भूषण महतो की फूस व एस्बेस्टस का घर धू-धूकर आग की भेंट चढ़ गयी। अगलगी की घटना में नगदी, कपड़े, अनाज, बर्तन, कागजात समेत ढाई लाख रुपए मूल्य की सामग्री के नुकसान होने की बात बताई गई है। देर रात अचानक हुई आगलगी में दो गाय भी झुलस गई जिसका पशु चिकित्सक से इलाज कराया जा रहा है। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग व अंचल प्रशासन को सूचना देकर उचित मुआवजा देने की मांग की है। सीओ चन्द्रप्रकाश पांडेय ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है। जांच-पड़ताल के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी नियमानुसार हर संभव सहायता उपलब्ध कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें