आग लगने से नगदी व सामान जले
मंझौल के पवड़ा पंचायत में शनिवार को मंजू देवी के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग में 20 हजार रुपए की नगदी और घर का सामान जलकर राख हो गया। पीड़िता ने बताया कि उस समय वे मवेशियों के पास थे, जिससे...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 29 Dec 2024 07:28 PM
मंझौल। पवड़ा पंचायत के वार्ड सं.-एक काजीचक टोला निवासी स्व. राम बच्चन महतो की पत्नी मंजू देवी के घर में शनिवार की शाम में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से सामान व नगदी जल गए। पीड़िता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त 20 हजार रुपए जल गए। इसके अलावा घर में पलंग, कपड़े व अन्य सामान भी जलकर राख हो गए। पक्का का घर होने के कारण घर बच गया। पीड़िता ने बताया कि आग लगने के समय वे लोग मवेशी के पास डेरा पर थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।