Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsFire Destroys 32 Homes in Mahadalit Musahari Neighborhood Millions Lost

नावकोठी में भीषण अग्निकांड में 32 घर जले, लाखों की संपत्ति का नुकसान

लीड पेज 3:::::::::::ज, कपड़े सहित अन्य सामान जलकर हुए नष्ट आशियाना जलने के बाद अग्निपीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश, भोजन-पानी का भी संकट फोटो नं. 15, नावकोठी वार्ड नंबर एक स्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 6 April 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
नावकोठी में भीषण अग्निकांड में 32 घर जले, लाखों की संपत्ति का नुकसान

नावकोठी, निज संवाददाता। नावकोठी वार्ड नंबर एक स्थित महादलित मुसहरी मोहल्ला में शनिवार की देर रात भीषण अग्निकांड में 32 परिवारों के घर जल गये। इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। अगलगी में नकदी, जेवर सहित 15 बकरियों के साथ ही अनाज, कपड़े सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गये। अग्निपीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। आग देर रात कैसे लगी, किसी को पता नहीं चल सका किन्तु हुबल सदा के घर से उठी चिनगारी ने क्लस्टर में सभी मुसहरी परिवारों के घरों को आगोश में ले लिया। हालांकि, कई लोग अगलगी का कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी को बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग किसी प्रकार अपनी जान बचा पाये किन्तु अपने सामानों तथा बकरियों को बचा नहीं सके। हुबल सदा ने बताया कि उसकी लड़की की शादी के लिए बक्से में 25 हजार रुपये रखे थे। इसके साथ ही कुछ जेवरात भी जल गये। इसी तरह मंगली देवी के 15 हजार रुपये, पानो देवी के 10 हजार रुपये, लालबाबू सदा के 12 हजार रुपये, सुरेन्द्र सदा के 5000 रुपये, अन्य पीड़ितों के घर में रोजमर्रे के खर्च के लिए रखे लगभग 60 हजार रुपये भी जल गये। आग लगते ही परिजनों के चीत्कार व बच्चों के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़े तथा आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता भी पहुंच गया तथा ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। मुकेश सदा ने बताया कि इस मुहल्ले में एक ही चापाकल है जिससे अपेक्षित पानी भी निकल नहीं पा रहा है। एक चापकल पहले से खराब है। इन अग्नि पीड़ितों में हुबल सदा, सीताराम सदा, अनिल सदा, मुकेश सदा, संजय सदा, यमुना सदा, चन्दन सदा, अर्जुन सदा, करण सदा, रामसेवक सदा, सुरेन्द्र सदा, रंजीत सदा, पवन सदा, संजय सदा, श्रीलाल सदा, घंटोल सदा, अशोक सदा, विनोद सदा, राजेश सदा, लालबाबू सदा, धर्मेन्द्र सदा, दायबती देवी, सुकुमारी देवी, विशो सदा, गणेशी सदा, सुशील सदा, मनोज सदा, अनिल सदा, योगेन्द्र सदा, कालीचरण सदा आदि शामिल हैं। सभी के घर में रखे अनाज, बिछावन, दाल, आलू आदि जल गये। आग की विकरालता के कारण घर में रखे सामानों को भी नहीं निकाल पाये। गेंडोरी सदा, सागर सदा, सीताराम सदा, गणेश सदा सहित अन्य की 15 बकरियों की मौत आग में झुलसने से हो गई। इस अगलगी में लगभग 15 मोबाइल फोन भी जल गये हैं। पीड़ित परिवार के सदस्यों के शरीर पर के कपड़े के अतिरिक्त कुछ नहीं बचा। इस मुसहरी में 30 वर्ष पूर्व एक दर्जन आवास का निर्माण कलस्टर में हुआ था। इनके परिवार में सदस्यों की संख्या बढ़ जाने से बीच में खाली पड़ी जमीन पर फूस का मकान बनाकर रह रहे थे। मुखिया राष्ट्रपति कुमार, पूर्व मुखिया रोहित कुमार, सरपंच सुशील कुमार ने पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री निजी कोष से दी। इधर, राजस्व अधिकारी अखिलेश्वर राम ने मौके पर पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवारों को हुई क्षति का आकलन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें