वंचित लोगों को बाढ़ राहत की राशि दे सरकार: सीपीएम
तेघड़ा में किसानों और खेतिहर मजदूरों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना दिया। धरना में शामिल लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार को जनविरोधी बताया। पूर्व विधायक ने कहा कि बाढ़ और सुखाड़ पीड़ितों को राहत नहीं...
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। किसानों एवं खेतिहर मजदूरों सहित आम जनता की विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर गुरूवार को बिहार राज्य किसान सभा एवं बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन अंचल कमेटी तेघड़ा की ओर से प्रखण्ड कार्यालय के सामने धरना दिया गया। धरना देने पहुंचे लोगों ने राज्य और केन्द्र सरकार को जनविरोधी बताया। धरना की अध्यक्षता मो अली अहमद ने की। पूर्व सीपीएम विधायक राजेन्द्र सिंह ने कहा कि बिहार में बाढ़, सुखाड़ और कटावपीड़ित जनता को राहत के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है। वहीं, केन्द्र सरकार के मंत्री धर्म के नाम पर नफरत और उन्माद फैलाने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। रामचन्द्र गुप्ता ने कहा कि सर्वे में व्यापक स्तर पर धांधली बरती जा रही है। विनिताभ ने सरकार के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर कहा कि आम लोगों को लूट कर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। वक्ताओं ने बाढ़पीड़ितों को राहत राशि मुहैया कराने, किसानों को फसल क्षति मुआवजा देने, उचित मूल्य पर खाद बीज मुहैया करने की मांग सरकार से की। धरना को सीपीएम नेता सुरेश पासवान, किसान नेता भोला सिंह, रमेश प्रसाद सिंह ने भी सम्बोधित किया। धरना दे रहे कार्यकर्ताओं ने बीडीओ कार्यालय में मांगपत्र समर्पित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।