किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हैं साथ: गिरिराज
सिमरिया धाम में जिला प्रशासन द्वारा मल्हीपुर मौजा की जमीन की जमाबंदी रद्द करने के मामले में किसान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मिले। गिरिराज सिंह ने कहा कि समस्याओं का समाधान करने के लिए डीएम से...
सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया धाम में आद्यौगिक क्षेत्र को विकास करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा मल्हीपुर मौजा की जमीन के जमाबंदी रद्द करने व सिमरिया मौजा की सैकड़ो एकड़ जमीन की रजिस्ट्री पिछले कई वर्षों से बंद रहने के मामले में लोगों ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से फरियाद की। गिरिराज सिंह ने कहा कि समस्याओं को समाप्त करने के लिए डीएम से बात करेंगे। डीएम के छुट्टी पर से लौटने के बाद किसान प्रतिनिधि के पांच सदस्यों को खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता, स्थानीय विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा के नेतृत्व में डीएम से मिल समस्याओं को समाधान के लिए वार्ता करेंगे। किसान जगदीश राय ने कहा कि उक्त जमीन पर टाइटिल चल रहा है तो कोई भी पार्टी जमीन पर कुछ निर्माण नहीं कर सकता है, तो फिर किस हैसियत से जमीन की जमाबंदी रद्द की गई। पूर्व सरपंच शशि भूषण सिंह, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, किसान अनिल राय, सरोज कुंवर, राम आशीष सिंह, अनिल सिंह, रजनीश टोनी, कुमार राजा, सतीश कुमार, दिनकर यादव, विष्णुदेव महतो, शशि भूषण यादव, इंद्रदेव राय, सुधाकर, रंजीत, विनोद राय ने भी अपनी समस्याएं रखी। इस दौरान नगर विधायक कुंदन सिंह, पूर्व नगर विधायक श्रीकृष्ण सिंह, सुनील सिंह, नवीन सिंह, मृत्युंजय कुमार वीरेश, सुमित सन्नी, शोनु, चंचल, प्रियम रंजन, मृत्युंजय कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। वहीं चकिया थर्मल हॉल्ट पर यात्री सुविधाओं का विकास कर कोशी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव एवं सिमरिया दक्षिण रेलवे केबिन पर आरओबी के निर्माण की मांग को लेकर चकिया निवासी अधिवक्ता अवधेश राय ने केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह को स्मार पत्र सौपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।