प्रभावशाली अभिव्यक्ति से निखरता है व्यक्तित्व: प्रफुल्ल
बीहट मध्य विद्यालय में वीकेंड विजन की तीसरी कड़ी में अभिव्यक्ति कौशल पर आधारित विशेष संवाद सत्र का आयोजन किया गया। कवि प्रफुल्ल मिश्र ने बच्चों को प्रभावी अभिव्यक्ति के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि गहन...
बीहट, निज संवाददाता। बीहट मध्य विद्यालय में वीकेंड विजन की तीसरी कड़ी में शनिवार को अभिव्यक्ति कौशल पर आधारित विशेष संवाद सत्र का आयोजन किया गया। बेगूसराय के कवि प्रफुल्ल मिश्र ने बच्चों को अभिव्यक्ति कौशल के विकास को लेकर जरूरी टिप्स दिये। बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि घर से लेकर कक्षा अथवा मंचों पर अपनी बातों को बेझिझक व प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करना महत्वपूर्ण कला है। अभिव्यक्ति को प्रभावशाली बनाने के लिए गहन अध्ययन जरूरी होता है। श्रीमिश्र ने कहा कि प्रभावशाली अभिव्यक्ति से मनुष्य का व्यक्तित्व निखरता है। उन्होनें बच्चों से अभिव्यक्ति कौशल में निपुण एक अच्छे वक्ता के रूप में खुद को ढालने से पूर्व एक अच्छा श्रोता बनने की आदत डालने की नसीहत देते हुए कहा कि नियमित अध्ययन से शब्दों का भंडार बढ़ता है। वीकेंड विजन क कार्यक्रम की सराहना करते हुए श्रीमिश्र ने कहा कि बीहट मध्य विद्यालय का यह कार्यक्रम अन्य विद्यालयों के लिए नजीर बन सकता है। कार्यक्रम के आरंभ में कवि प्रफुल्ल द्वारा 24 वर्ष पहले रचित बिहार दर्शन कविता की रिकॉर्डिग गायन प्रस्तुति पर बच्चे व शिक्षक झमूते हुए नजर आये। एचएम रंजन कुमार ने बताया कि बच्चों की भाषायी अभिव्यक्ति की क्षमता में निखार लाने तथा आत्मविश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर वीकेंड विजन के तहत विशेष संवाद सत्र का आयोजन किया गया था। मौके पर अनुपमा सिंह, प्रीति कुमारी, सोनम कुमारी, पूनम कुमारी, सीमा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।