मुखियाओं की बैठक में अधिकार के लिए संघर्ष का आह्वान
भगवानपुर में मुखिया संघ की बैठक में मिथलेश कुमार राय ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को संगठित रहना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पंचायतों के अधिकारों का हनन कर रही है और...
भगवानपुर, निज संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि संगठित रहेंगे तभी हम अपने अधिकार की रक्षा कर सकते हैं । कोई भी ताकत हमें अपने अधिकार से वंचित नहीं कर सकता है और न ही हमारा अधिकार कोई छिन सकता है ।ये बातें प्रखंड क्षेत्र के चंदौर गांव में आयोजित मुखिया संघ की बैठक में मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश कुमार राय ने कहीं। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज के सभी प्रतिनिधि अभी तक आपस में ही लड़ते रहे हैं और सत्ता में बैठे लोग तथा अधिकारी प्रतिनिधियों को आपस में लड़ाकर शोषण करते रहे हैं। पूर्व में संविधान द्वारा जो अधिकार पंचायत को दी गई थी उसका हनन कर सरकार शोषण कर रही है। ग्राम सभा से पारित योजनाओं पर सरकार अमल नहीं करती है व अपने द्वारा योजनाओं का संचालित कर रही है। पंचायत प्रतिनिधियों को पंगु बना दिया गया है। सरपंच महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने गांव की तरक्की के लिए पंचायत सरकार की कल्पना की थी, लेकिन सरकार शोषण की नीति अपनाकर बापू के सपनों को चकनाचूर कर दिया है। बैठक की अध्यक्षता तथा संचालन मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश मुखिया संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद अहसन ने की। बैठक को संघ के जिला संयोजक महेश राय,संघ के जिला संरक्षक अमरजीत राय आदि ने भी सम्बोधित किया। मौके पर जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ के अध्याक्षा लक्ष्मी देवी, स्थानीय पंसस आनंद कांत चौरसिया, जिला मुखिया संघ के सचिव अरविंद कुमार राय, प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष विमल भारती प्रतिनिधि शंकर शर्मा, प्रदेश मुखिया संघ के सचिव रमेश सिंह, डफरपुर के मुखिया रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष जिला मुखिया संघ इजहार अंसारी, जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।