फर्जी प्रमाणपत्र मामले में 39 शिक्षकों का नियोजन होगा रद्द
लीड युवा पेज...खंड के शिक्षकों पर गिरी गाज बेगूसराय। निज प्रतिनिधि फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाले 39...
बेगूसराय। निज प्रतिनिधि
फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाले 39 शिक्षक-शिक्षिकाओं का नियोजन रद्द करने का आदेश शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ सुमन शर्मा ने पंचायत व प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव को 10 मई को दिया है।
डीपीओ ने संबंधित प्रखंड के बीईओ को भी पत्र देकर ऐसे शिक्षकों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए थानाकांड संख्या से कार्यालय को अवगत कराने को कहा है। साथ ही, सेवाकाल में वेतनमद में प्राप्त राशि की गणना कर वसूली करना सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। लॉकडाउन में नियोजन रद्द करने संबंधी पत्र निर्गत होने के बाद आरोपित शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। इसके अलावा डीपीओ ने इसकी सूचना डीएम, डीईओ व निगरानी विभाग को भेज दी है।
इन शिक्षकों का नियोजन रद्द कर होगी प्राथमिकी
भगवानपुर: हंडालपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रमोद महतो, संजात मध्य विद्यालय की शिक्षिका पूजा कुमारी, मेहदौली लालूनगर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक आशीष कुमार और आरती कुमारी, सूर्यपुरा प्राथमिक विद्यालय की कुमारी राशि कश्यप, बड़ी अकहा एनपीएस की शिक्षिका गुड़िया कुमारी, बनवारीपुर एनपीएस की किरण भारती, ईशापुर चक्का एनपीएस की शबीना रहमानी।
तेघड़ा: जरासंध प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सोनू पासवान, निशा देवी और प्रियंका कुमारी, पिपरा दोदराज प्राथमिक विद्यालय की अर्चना कुमारी, फरदी मल्लाहटोल प्राथमिक विद्यालय के राजेन्द्र प्रसाद सिंह, कैरीबाड़ी हनुमानस्थान प्रा.वि. के प्रभात कुमार, रामप्रवेश कुमार सहनी, मधु कुमारी और अर्पण कुमार, फुलबड़िया ताराअड्डा प्रा.वि की सुनीता कुमारी, बख्तरस्थान प्रा.वि के सावन कुमार, फुलवड़िया गाछीटोला प्रा.वि के जितेन्द्र कुमार और बेबी कुमारी, शोकहरा महासुंदरी नेपाली चौधरी प्रा.वि की शिक्षिका नेहा कुमारी।
बछवाड़ा: रतुल्लाहपुर दियारा उ.म.वि के चंदन पासवान।
चेरियाबरियापुर: आजादनगर प्रा.वि के आशीष कुमार, छर्रापट्टी पासवानटोल प्रा.वि के अरुण कुमार, बसही मुसहरी प्रा.वि के रंजन कुमार पासवान, परमानंदपुर प्रा.वि की गीता कुमारी, पबड़ाघाट प्रा.वि की मुन्नी कुमारी और रंजीत पासवान, गोपालपुर हरिजन आवाम मल्लाहटोला वार्ड नंबर पांच प्रा. वि की निशा कुमारी, पबड़ा मोचीटोल प्रा.वि की अर्चना कुमारी, पबड़ा मुसहरी प्रा.वि के कमलसेन सिंह।
बेगूसराय: वासुदेवपुर उ.म.वि की सुमन कुमारी और कंकौल उ.म.वि की आरती कुमारी।
बरौनी: नवीन बिंदटोली प्रा.वि के दिनेश कुमार, विष्णुपुर चांद उ.म.वि की पूजा कुमारी, हसनुपर मोबारकपुर एनपीएस की पूनम कुमारी और स्वीटी कुमारी।
चेरियाबरियापुर के सात शिक्षकों का वेतन बंद
बेगूसराय। निज प्रतिनिधि
फर्जी प्रमाणपत्र के आरोप में चेरियाबरियारपुर के सात शिक्षकों का वेतन स्थगित रखने का आदेश स्थापना डीपीओ ने बीईओ को दिया है। 10 मई को निर्गत पत्र में डीपीओ ने चेरियाबरियापुर मकसपुर म.वि. के इंद्रभूषण कुमार, उ.क्र.वि बढ़कुरबा के रामप्रकाश पासवान, विक्रमपुर म. वि. की कुमारी कंचन, मंझौल परिषद म.वि के चंद्रकिशोर ठाकुर, चेरियाबरियारपुर म. वि के अरविंद ठाकुर, मेहदाशाहपुर म. वि. के रविन्द्र कुमार ठाकुर व प्रखंड कॉलोनी उ.म.वि की शिक्षिका सुधारी कुमारी का वेतन बंद रखने का आदेश दिया है। इनमें से अरविंद ठाकुर, रविन्द्र कुमार ठाकुर व सुधा कुमारी की सेवा समाप्ति की अनुशंसा बीडीओ सह प्रखंड नियोजन इकाई चेरियाबरियापुर को की जा चुकी है। कुमारी कंचन के द्वारा दिये गये प्रमाणपत्र की जांच की जा रही है। शेष इंद्रभूषण ठाकुर, रामप्रकाश पासवान, चंद्रकिशोर ठाकुर द्वारा प्रमाणपत्र नहीं दिया गया है। इन तीनों शिक्षकों को शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रति कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है। अगले आदेश तक सभी शिक्षकों का वेतन स्थगित रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।