Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsEmployment fair should be organized on regular period hundred people get employment

नियमित अवधि पर रोजगार मेले का हो आयोजन, सौ लोगों को मिले रोजगार

लीड... पेज पांच स्थापना के लिए किया जाएगा प्रयास श्रमिकों को सरकारी योजनाओं की दें जानकारी फोटो नंबर: नौ कैप्शन:...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 8 July 2020 07:59 PM
share Share
Follow Us on

राज्य के बाहर से आये कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर अधिकाधिक श्रमिकों को रोजगार देने के लिए प्रयासरत हैं। ये बातें डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहीं। कारगिल विजय सभा भवन में स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्योग विभाग की ओर से जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना की समीक्षा बैठक में वे बोल रहे थे।

डीएम ने कहा कि नियमित अवधि में रोजगार मेले का सृजन कर कम से कम सौ श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराएं। इसके लिए नियोक्ताओं के आवश्यकतानुसार हुनरमंद श्रमिकों के साथ आपसी समन्वय जरूरी है। हाल में ही डीआरसीसी परिसर में आयोजित रोजगार मेले में 39 बेरोजगार श्रमिकों का चयन किया गया था। डीएम ने कहा कि हुनरमंद श्रमिकों की सहायता से जिले में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की दिशा में पहल किये जाने की जरूरत है। इसके लिए बड़ी औद्योगिक इकाइयों को प्रेरित किया जा सकता है।

इस क्रम में उन्होंने जिला योजना अधिकारी व श्रम अधीक्षक को आदेश दिया कि जिले में स्थापित औद्योगिक इकाइयां जैसे आईओसीएल, एचयूआरएल, एनटीपीसी के साथ एनएचएआई, आरडब्ल्यूडी, पीएचईडी के साथ दैनिक स्तर पर संपर्क करते हुए समन्वय स्थापित करना जरूरी है। प्रवासी श्रमिकों से अपील करते हुए डीएम ने कहा कि वे हुनर के अनुरूप रोजगार समूहों का निर्माण कर कार्य शुरू करें। यदि कोई रोजगार समूह सफलतापूर्वक कार्य शुरू करता है तो जिला प्रशासन ऐसे समूहों को कैपिटल इनपुट उपलब्ध कराने पर विचार कर सकता है।

डीआरसीसी प्रबंधक को आदेश देते हुए कहा कि जिलास्तरीय परामशदातृ केंद्र माध्यम से जिन श्रमिकों को काउंसिलिंग की जाती है उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न उद्यम योजनाओं से वाकिफ कराएं। इसके तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना हैं। उन्होंने काउंसिलिंग के दौरान सरकारी निर्माण कार्य जैसे मनरेगा, कृषि, पशुपालन व मत्स्य, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम कलस्टर, हस्तशिल्प, हस्तकरघा व दरी निर्माण के संबंध में भी रोजगार के अवसर की जानकारी देने का आदेश दिया। बैठक में डीडीसी सुशांत कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक महेंद्र यादव, जिला योजना अधिकारी अर्जुन सिंह, श्रम अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा, डीआरसीसी प्रबंधक सुनीरा प्रसाद आदि थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें