आज रविवार को भी जमा होगा बिजली बिल
बछवाड़ा के विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बरौनी के सभी राजस्व संग्रहण कार्यालय 30 मार्च 2025 को खुले रहेंगे। राजस्व वसूली लक्ष्य 34.49 करोड़ रुपये है और अब तक 29.53 करोड़ रुपये यानी 85.62 प्रतिशत वसूला गया...

बछवाड़ा, निज संवाददाता। चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक निर्धारित राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय बछवाड़ा सहित विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बरौनी के सभी राजस्व संग्रहण कार्यालय आज यानी रविवार को भी खुला रहेगा। उक्त आशय की जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता रंजन कुमार देव, विद्युत सहायक अभियंता संजीव कुमार व कार्यपालक सहायक ऋषिकेश कुमार ने दी है। विद्युत सहायक अभियंता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024- 25 की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बरौनी का राजस्व संग्रहण लक्ष्य 34.49 करोड़ रुपये मुख्यालय स्तर से निर्धारित किया गया था। जिसमें दिनांक 28 मार्च 2025 तक 29.53 करोड़ रुपये जो कि लक्ष्य का 85.62 प्रतिशत कलेक्शन अब तक किया जा चुका है। राजस्व वसूली के लक्ष्य को शत- प्रतिशत पूरा करने के लिए दिनांक 30 मार्च 2025 रविवार को सभी राजस्व संग्रहण काउंटर खुला रहेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान कर सके। 30 मार्च को काम करने वाले कर्मियों को किसी अन्य कार्य दिवस पर अवकाश दिया जाएगा। बताया कि होली और अन्य सार्वजनिक अवकाश के कारण उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में परेशानी हुई है जिसे देखते हुए कल दिनांक 30 मार्च 2025 को बिजली कंपनी के सभी राजस्व संग्रहण काउंटर खुले रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।