Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायelectrician beaten to death by miscreants in Begusarai Bihar

बेगूसराय: दबंगों ने बिजली मिस्त्री की पीट-पीटकर मार डाला

बिहार के बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा-दो पंचायत के मुसहरी निवासी बिजली मिस्त्री रामप्रकाश मोची के 20 वर्षीय पुत्र अमोल कुमार का शव एक निजी क्लीनिक के पास मिला। परिजनों ने आरोप...

Malay Ojha बेगूसराय। हिन्दुस्तान टीम, Thu, 11 June 2020 09:56 AM
share Share

बिहार के बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा-दो पंचायत के मुसहरी निवासी बिजली मिस्त्री रामप्रकाश मोची के 20 वर्षीय पुत्र अमोल कुमार का शव एक निजी क्लीनिक के पास मिला। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

जानकारी के अनुसार गौड़ा के निकट एनएच -28 के बगल में युवक घायल अवस्था में मिला। कुछ लोगों की सहायता से उसे अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों के अनुसार रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अमोल कुमार बिजली मिस्त्री के साथ काम करता था। मंगलवार को भी वह बिजली मिस्त्री के साथ ही था। घटना के बाद मृत युवक के परिजनों ने गांव के ही कुछ दबंग लोगों पर उसके पुत्र को पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

तेघड़ा थाना में दिए आवेदन में कहा है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसके पुत्र को पीट-पीट कर मार डाला व एक निजी क्लिनिक में लाश को छोड़कर भाग गया। मृतक के चाचा विपिन राम ने कहा कि अमोल पिछले तीन साल से कए बिजली के ठेकेदार के साथ काम करता था। कुछ दिन पहले उस ठेकेदार से उसका विवाद हुआ था। बताया कि वह शाम में बुलाकर काम करने ले गया था। बाद में अनमोल अस्पताल के पास मिला। कहा कि मृतक के शरीर पर मारपीट का निशान था।

परिजनों ने कहा कि थाना में लिखित शिकायत की गई। इसमें हत्या का आरोप लगाया गया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा। भीम आर्मी के जिला प्रभारी विजय पासवान ने कहा कि परिजनों का आरोप है कि अमोल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस-प्रशासन इसकी जांच कर पीड़ित परिजन को न्याय दें। थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इधर, एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हर एंगिल से मामले की जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें