Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायElectric Workers Face Abuse While Installing Smart Meters in Mansurchak

स्मार्ट मीटर लगाने गए बिजलीकर्मियों के साथ बदसलूकी

गणपतौल बाजार में स्मार्ट मीटर लगाने गए विद्युतकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। कनीय विद्युत अभियंता ने मंसूरचक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। स्थानीय लोगों ने मीटर लगाने से रोका और कर्मियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 14 Nov 2024 07:55 PM
share Share

मंसूरचक, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के गणपतौल बाजार में गुरुवार को स्मार्ट मीटर लगाने गए विद्युतकर्मियों के साथ गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार किया गया। इस मामले में कनीय विद्युत अभियंता हर्ष कुमार मौर्य ने मंसूरचक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया है कि गुरुवार को बिजलीकर्मी अमर पासवान, अरविंद चौधरी व सन्नी कुमार गणपतौल बाजार में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे थे। उसी समय स्व. रंजीत साह के पुत्र संतोष कुमार, लखन साह के पुत्र गोपाल कुमार, स्व. शिवजी महाराणा के पुत्र रंजीत महाराणा ने अभद्र व्यवहार किया। साथ ही, कर्मियों से कहा कि यहां कोई मीटर नहीं लगेगा और किसी ने मीटर लगाया तो उसको पीटेंगे। उन्होंने कहा कि इनलोगों ने अन्य लोगों को भी भड़काया। समझाने की कोशिश की तो उक्त लोग मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद सभी कर्मी बिजली कार्यालय पहुंचे और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें