Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsElections will be disrupted by the shuddering of NH-31

एनएच-31 की जर्जरता से चुनाव कार्यों में होगी परेशानी, कराएं मरम्मत

स्थित पत्रकार भवन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेगूसराय से साहेबपुरकमाल प्रखंड के बीच एनएच-31 की स्थिति बदतर है। इससे चुनाव के दौरान प्रशासन को न केवल विधि-व्यवस्था कायम रखने में परेशानी होगी...

हिन्दुस्तान टीम बेगुसरायSat, 16 March 2019 08:17 PM
share Share
Follow Us on

बेगूसराय से साहेबपुरकमाल तक एनएच-31 की जर्जर हालत से निष्पक्ष चुनाव संचालन में पड़ने वाले प्रतिकूल असर को लेकर पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त और सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय को पत्र लिखकर चुनाव से पूर्व मरम्मत कराने की मांग की है। पूर्व सांसद ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पत्रकार भवन में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बेगूसराय से साहेबपुरकमाल प्रखंड के बीच एनएच-31 की स्थिति बदतर है। इससे चुनाव के दौरान प्रशासन को न केवल विधि-व्यवस्था कायम रखने में परेशानी होगी बल्कि मतदान पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। एनएच की जर्जरता से रोज ब रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। साथ ही, अर्द्ध्रनिर्मित व जर्जर सड़क पर उड़ रही धूल के कारण यात्रियों के साथ ही एनएच के आसपास बसे लोग बीमार हो रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त व सरकार से चुनाव से पहले युद्ध स्तर पर एनएच-31 की मरम्मत कराने की मांग की है। साथ ही, सड़क निर्माण कार्य अधर में छोड़कर फरार हो चुकी एजेंसी पर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की है। मौके पर पूर्व प्रमुख मनोज कुमार, मुखिया ललिता कुमारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें