शिक्षा सामिति की सचिव बनी शबाना परवीन
खोदावन्दपुर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया की विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का चुनाव हुआ। मुखिया उमा कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक में बीआरपी सुरेन्द्र कुमार ने चुनाव प्रक्रिया की...
खोदावन्दपुर। उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया की विद्यालय शिक्षा सामिति के सदस्यों का चुनाव दौलतपुर पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में बीआरपी सह चुनाव पर्यवेक्षक सुरेन्द्र कुमार ने शिक्षा समिति के गठन से संबंधित नियमावली से पोषक क्षेत्र के अभिभावकों को अवगत कराते हुए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की। नियमावली के अनुसार विभिन्न कोटि की कुल 11 माताओं का चयन सदस्य के रूप में पोषक क्षेत्र के अभिभावकों द्वारा किया गया। इसके बाद सदस्यों ने शबाना परवीन को विद्यालय शिक्षा सामिति का सचिव चुना। मौके पर एचएम अब्दुल्लाह, वरीय शिक्षक रकीबा शहनाज सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।