अध्यक्ष पद पर 27 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
भगवानपुर के 14 पैक्स के लिए 29 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था। कुल 27 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद पर नामांकन किया। मुख्यालय पर समर्थकों की भीड़ रही। रसलपुर पंचायत से...
भगवानपुर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के 14 पैक्स के लिए आगामी 29 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर कुल 27 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। सहायक निर्वाची अधिकारी नीतीश कुमार, राहुल कुमार मिश्रा और सूर्यदेव महतो की देखरेख में नामांकन हुआ। अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करने वालों में रसलपुर ने निवर्तमान अध्यक्ष सिकेंद्र चौधरी, लखनपुर से आशा देवी, नरहरीपुर से मनोज कुमार राय, दामोदरपुर से विनोद कुमार राय, किरतपुर से यदुनंदन चौधरी,मनोज राय, बालेश्वर राय, राजेश सिंह और अरुण कुमार, चंदौर से रामपुकार चौरसिया, तकिया से सुरेन्द्र चौधरी, काज़ीरसलपुर से कमलेश कुमार चौधरी, संजात से विजय कुमार झा, रामकृपाल महतो, विनोद कुमार, जाकिया से रामशंकर राय, शंभू राय, भीतसारी से राजीव कुमार राय, वंदना देवी, धर्मेंद्र सिंह, प्रवीण पासवान, मुख्तियारपुर से बृजेश कुमार, नंदकिशोर सिंह, अवधेश सिंह, महेशपुर से गया नन्द पासवान, मनोज कुमार, रामबाबू यादव, आदि ने नामांकन किया।नामांकन को लेकर दिनभर प्रखंड मुख्यालय में प्रत्याशियों के समर्थकों के जुटे रहने से गहमा गहमी बनी रही। रसलपुर पंचायत से अध्यक्ष पद पर एक मात्र सिकेंद्र चौधरी के नामांकन से उनका निर्विरोध चुनाव तय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।