Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsEid will be celebrated today amidst administrative vigil

प्रशासनिक चौकसी के बीच आज मनेगी ईद

डंडारी। निज संवाददाता देश में लाकडाउन लागू है तथा सरकार ने संक्रमण से बचने के लिए हर तरह के समारोह पर पाबंदी लगा दी है। इस बार भी सार्वजनिक रूप से सामूहिक नमाज अदा नहीं की जा सकेगी। अपने-अपने घर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 13 May 2021 07:50 PM
share Share
Follow Us on

डंडारी। निज संवाददाता

चांद का दीदार होने के साथ ही शुक्रवार को प्रशासनिक चौकसी के बीच ईद का त्योहार मनाई जाएगी। खुशियों के इस त्योहार में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदाकर अमन चैन की दुआएं मांगेंगे। हालांकि, वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे प्रदेश में लाकडाउन लागू है तथा सरकार ने संक्रमण से बचने के लिए हर तरह के समारोह पर पाबंदी लगा दी है। इस बार भी सार्वजनिक रूप से सामूहिक नमाज अदा नहीं की जा सकेगी। अपने-अपने घर में ही लोग ईद का त्योहार मनाएंगे। थानाध्यक्ष सिन्टु झा ने बताया कि ईद पर्व को लेकर प्रशासनिक चौकसी बढ़ा दी गई है। असामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रख रही है। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद मनाने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें