Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायEast Central Railway Deploys Scout Team to Manage Crowd at Bihar Stations During Chhath Puja

रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण में सहयोग कर रहे स्काउट-गाइड

फोटो नं.11,बेगूसराय स्टेशन पर तैनात स्काउट एंड गाइड के सदस्य।ते हुए सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूष

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 15 Nov 2024 08:11 PM
share Share

बेगूसराय। ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ गढ़हरा की टीम की ओर से भीड़ को देखते हुए सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के निर्देश व सोनपुर अपर मंडल रेल प्रबंधक सह मुख्य जिला आयुक्त योगेश कुमार के आदेश पर तैनात किया गया है। इन स्टेशनों में बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर व सोनपुर शामिल है। स्काउट एंड गाइड की टीम इन स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी है। टीम की निगरानी वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सह जिला आयुक्त स्काउट दिलीप पासवान व वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमल कुमार भगत कर रहे हैं। जिला स्काउट सचिव जीवानंद मिश्र ने बताया कि छठ पूजा के बाद बाहर जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दोनों जगह की टीम वाणिज्य एवं सुरक्षा विभाग से ताल-मेल बैठाकर अपनी सेवा दे रही है। यह कार्यक्रम 18 नवंबर तक चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में बेगूसराय में विपिन कुमार पाण्डेय, जीवानंद मिश्र, शशिकांत, नीरज कुमार रंजन, चंदन कुमार, शम्भू नाथ ठाकुर, चंद्रमोहन रावत के अलावा अन्य सदस्य शामिल हैं। मौके पर स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार, डीसीआई अमीर साह, सहायक सामग्री प्रबंधक दामोदर साह, गौतम कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें