आवास विहीन परिवारों के सर्वे सहित अन्य मुद्दों को लेकर आमसभा
डफरपुर पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन हुआ, जिसमें मुखिया सुनैना देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास विहीन परिवारों का नाम जोड़ने पर चर्चा की। मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि सर्वे का कार्य चल रहा है...
नावकोठी, निज संवाददाता। डफरपुर पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन मंगलवार को किया गया। अध्यक्षता मुखिया सुनैना देवी ने की। इसमें ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास विहीन परिवारों का नाम जोड़ने को लेकर चर्चा की गई। मुखिया प्रतिनिधि ई. रंजीत कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अन्य ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में आवास विहीन परिवारों के नाम जोड़ने हेतु सर्वे का कार्य संचालित है। इसके तहत वैसे व्यक्तियों का नाम जोड़ा जाएगा जिन्हें फूस, खपरैल, एसबेस्टस आदि के कच्चा मकान हो। यदि कोई बिचौलिया किसी व्यक्ति से पैसे की मांग करता है तो तुरंत मुखिया एवं बीडीओ को सूचित करें। इस योजना में सुयोग्य लाभुकों को जॉबकार्ड का होना आवश्यक है। इसके लिए आवास सहायक अथवा संबंधित वार्ड सदस्य से संपर्क करें। इसके लिए पति-पत्नी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, दो फोटो आदि देना है। मौके पर आवास सहायक प्रकाश मल्लिक, रोजगार सेवक शुभम राज, उपमुखिया राजकुमार सिंह, वार्ड सदस्य प्रवीण कुमार, मो.नईमुद्दीन, हरिबदन पंडित, सुधीर सिंह, कार्यपालक सहायक सद्दाम हुसैन, स्वच्छता पर्यवेक्षक मुकुंद कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।