Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDrives for construction of road approach approach of Munger rail cum road bridge

मुंगेर रेल सह सड़क पुल के सड़क मार्ग एप्रोच पथ निर्माण की कवायद शुरू

पुल के उत्तरी छोर स्थित मल्हीपुर गांव में वर्कशॉप का निर्माण शुरू महतो की पुत्री मौसम कुमारी व रजनी कुमारी शामिल दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान गिर महतो की पुत्री मौसम कुमारी व...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 11 Sep 2019 08:00 PM
share Share
Follow Us on

बेगूसराय-खगड़िया-मुंगेर सहित राज्य की महत्वाकांक्षी योजना में शुमार करीब 2700 करोड़ की लागत से निर्मित मुंगेर रेल सह सड़क पुल के सड़क मार्ग एप्रोच पथ के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। इससे पुल के सड़क मार्ग पर शीघ्र ही वाहनों के परिचालन की उम्मीद जग गयी है। यह एक अच्छी खबर है।

पुल के सड़क मार्ग एप्रोच निर्माण को लेकर पुल उत्तरी छोर स्थित मल्हीपुर गांव में कंपनी ने अपने वर्कशॉप का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। निर्माण कार्य कर रहे कंपनी से जुड़े लोगों ने बताया कि कंपनी द्वारा अतिशीघ्र वर्कशॉप निर्माण पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है। हालांकि वर्कशॉप निर्माण में अभी दो-तीन माह का समय लगना तय है। क्योंकि वर्कशॉप के लिए आवंटित जमीन के चारों ओर पहले बाउंड्रीवॉल का निर्माण होना है। इसके बाद ही एप्रोच पथ के निर्माण में सहायक सिद्ध होने वाले संयंत्र लगाये जाएंगे।

वर्ष 2021 तक सड़क एप्रोच पथ के निर्माण का है लक्ष्य

विदित हो कि मुंगेर रेल सह सड़क पुल के रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन अप्रैल 2016 में शुरू हुआ था। लेकिन इसके तीन साल बाद अब तक पुल के सड़क मार्ग एप्रोच पथ का काम शुरू नहीं होने से लोगों में निराशा छा गई थी। लेकिन वर्कशॉप के निर्माण के साथ ही लोगों की उम्मीद एक बार फिर जग गई है।

इधर, पुल के एप्रोच पथ के निर्माण की जिम्मा हरियाणा की कंपनी एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के हाथ में है। वर्ष 2021 तक एप्रोच पथ का निर्माण पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित है। पुल के दोनों छोर के एप्रोच पथ का निर्माण कार्य एक ही प्रोजेक्ट के तहत किया जाना है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर केके पाठक ने बताया कि मुंगेर छोर पर काम तेजी से किया जा रहा है। कंपनी तय समय में लक्ष्य पूरा करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। लेकिन दोनों छोर पर एप्रोच पथ के लिए आवंटित जमीन का खाली नहीं होना बड़ी बाधा बन रही है। इसको लेकर कंपनी द्वारा दोनों जिले के प्रशासन को लगातार कहा जा रहा है

कहते हैं अधिकारी

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि उत्तरी छोर एप्रोच पथ के एलाइनमेंट में आंशिक बदलाव किया गया है। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई जारी है। शीघ्र ही अधिगृहित जमीन को खाली कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें